विशेष महिला उत्थान योजना
राज्य सरकार ने ऐसी महिलाओं, जो नैतिक खतरे में हैं. को प्रशिक्षण प्रदान करने तथा उनके पुनवीस के लिए विशेष महिला उत्थान योजना बतौर 100 प्रतिशत राज्य योजना के रूप में शुरू की है।
योजना के अन्तर्गत् महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से ₹3,000 प्रति प्रशिक्षणार्थी प्रति माह की दर से छात्रवृत्ति ₹25 प्रति घंटा प्रति प्रशिक्षणार्थी तथा ₹800 प्रति प्रशिक्षणार्थी को परीक्षा शुल्क दिया जाता है।
2017 तक ₹39.49 लाख की राशि व्यय की जा चुकी है।
Vishesh Mahila Uthaan Yojna (G)