हिमाचल प्रदेश में पहली बार एनीमिया मामलों को कम करने में स्वास्थ्य विभाग को सफलता मिली है। प्रदेश में एनीमिया मामलों में गिरावट आनी शुरू हो गई है। प्रदेश के अन्य जिला में भी 25 से 60 फीसदी तक की कमी हुई है। सोलन में सबसे अधिक 75 फीसदी तक एनीमिया मामले कम हो गए हैं। इसका खुलासा एम्स दिल्ली की रिपोर्ट में हुआ। खास बात ये है कि मामले कम होने के बाद टीम ने सोलन में आकर भी जानकारी ली और मॉनिटरिंग की। विभाग ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत सोलन में एनीमिया मामलों को कम करने के प्लान को लागू किया।