Medha Protsahan Yojana : Scholarship को 12वीं-10वीं के मेधावी 23 जून तक करें अप्लाई

Medha Protsahan Yojana : उच्च शिक्षा विभाग ने वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के आधार पर मेधा प्रोत्साहन योजना के तहत 23 जून तक मेधावी विद्यार्थियों से आवेदन मांगें हैं। निदेशक उच्चतर शिक्षा डा. अमरजीत शर्मा ने बताया कि प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर के पात्र संस्थानों से सीएलएटी, नीट, आईआईटी, जेई-एएफएमसी, एनडीए व यूपीएससी, एसएससी बैंकिंग तथा इंश्योरेंस व रेलवे जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए अधिकतम एक लाख की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि 12वीं स्तर के 280 अभ्यर्थियों तथा स्नातक स्तर के 120 अभ्यर्थियों का इस योजना के तहत मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।

HIMACHAL SIKSHA BOARD
उच्च शिक्षा विभाग

12वीं तक के इच्छुक विद्यार्थी योजना का लाभ उठाने के लिए संबंधित जिला के उप निदेशक उच्चतर शिक्षा के पास डाक द्वारा या ईमेल के माध्यम से तथा स्नातक स्तर के छात्र-छात्राएं आवेदन पत्र पीडीएफ फॉर्मेट में अतिरिक्त या संयुक्त निदेशक, (महाविद्यालय), शिक्षा निदेशालय के पास डाक द्वारा या ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक ई-मेल से केवल एक आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा। योजना से संबंधित जानकारी शिक्षा निदेशक उच्चतर की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

 

Author: Ram Bhardwaj