Mangal Riyasat – मांगल रियासत की स्थापना

Mangal Riyasat

मांगल रियासत की स्थापना मारवाड़ (राजस्थान) से आये अत्री राजपूत ने की। मांगल बिलासपुर रियासत की जागीर थी। मांगल रियासत का नाम मंगल सिंह (1240 ई.) के नाम पर पड़ा। ब्रिटिश नियंत्रण-1815 ई. में गोरखा नियंत्रण से मुक्ति के बाद ब्रिटिश सरकार ने ‘राणा बहादुर सिंह’ को स्वतंत्र सनद प्रदान की। राणा शिव सिंह मांगल के अंतिम शासक थे।
मांगल रियासत को 15 अप्रैल, 1948 ई. को अर्की तहसील में मिला दिया गया।

 

Author: Ram Bhardwaj