Weather : हिमाचल प्रदेश में कमजोर पड़ा मानसून फिर से रफ्तार पकड़ेगा। मौसम विभाग ने राज्य में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अनेक स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होगी। राज्य में 24 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा।
प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बुधवार को दिन के समय मौसम साफ बना रहा। धूप खिलने से भुंतर, कल्पा, धर्मशाला, बिलासपुर व हमीरपुर में एक डिग्री तक पारा बढ़ा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में तीन दिनों के दौरान भारी बारिश होगी।