41, किस वर्ष में शिमला ब्रिटिश राज की ग्रीष्म राजधानी बनी थी ? (Junior Officer Asstt-2017 ) 1864 ई.
42, दन्तकथा के अनुसार बानासुर को जो ऊपरी शिमला के सराहन क्षेत्र का शासक था, किस देवता ने मारा था ? (HAS (Pre)-2017) देव पूर्ण
43, बुशहर रियासत के किस राजा को मुगल सम्राट औरंगजेब ने छत्रपति का खिताब दिया ? (HAS (Pre)-2017 ) केहरी सिंह
44, गोरखों ने किस वर्ष के आस-पास सिरमौर रियासत को जीत लिया ? (HAS (Pre)-2017) 1803 ई.
45, जालन्धर और त्रिगर्त के शाही परिवारों के इतिहास की ओर ध्यान दिलाने वाला पहला यूरोपियन कौन था? ( HAS (Pre)-2017) कनिंघम
46, नूरपुर रियासत के किस राजा के शासनकाल में माऊकोट, नूरपुर और तारागढ़ के किले मुगलों ने जीत लिए ? ( HAS (Pre)- 2018 ) जगत सिंह
47, चम्बा रियासत के किस राजा ने अपनी रियासत की राजधानी भरमौर से चम्बा बदली ? (HAS (Pre)-2018) साहिल वर्मन
48, कितनी रियासतों और ठकुराइयों को मिलाकर ‘महासु’ जिला का गठन किया गया था ? (JOA-2017) छब्बीस (26)
49, चम्बा रियासत की स्थापना किस समय के आस-पास हुई ? (PGT Pol. Sci. -2017 ) 550-600 ई.

50, जब फिरोजशाह तुगलक के बेटे नसीर उद्दीन को सन् 1387 ई. के आस-पास उसके चचेरे भाइयों ने सत्ता से हटा कर भगा दिया तो उसने कहाँ शरण ली ? (PGT Pol. Sci. – 2017) सिरमौर की पहाड़ियों में और कांगड़ा किले में
51, पंजाब के पहाड़ी राज्यों में मण्डी रियासत के राजा की स्थिति किससे मेल खाती है ? (PGT Pol. Sc. Exam-2017 ) राजा ने अपनी प्रभुसत्ता को भगवान के पक्ष में त्याग दिया था
52, ए० ओ० झूम ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की कल्पना शिमला शहर की किस इमारत में की थी ? (HP Allied Services-2016) रॉधनी कैसल
53, कुल्लू रियासत के राजा अजीत सिंह के किस चाचा ने कांगड़ा और मण्डी के राजाओं की मदद से कुल्लू पर आक्रमण कर दिया और अन्त में मण्डी के राजा की दगाबाजी के कारण हार गया ? (HP Allied Services-2016) किशन सिंह
54, 1850-51 ईसवीं में राजा प्रमोद चंद के स्वर्गवास के बाद लम्बात्राओं के किस रईस को कटोच वंश का मुखिया बनाया गया ? (HP Allied Services-2016) प्रताप चन्द
55, चम्बा के किस राजा ने 1873 ईसवीं के आस-पास अपने बेटे श्याम सिंह के हक में गद्दी छोड़ दी और दस्तबरदार हो गया ? (HP Allied Services – 2016) गोपाल सिंह
56, जब कांगड़ा के राजा हरिश्चन्द्र को मरा हुआ मान लिया गया तो कौन उसकी जगह गद्दी पर बैठा ? (HP Allied Services-2016) कर्मचन्द
57, चम्बा रियासत के राजा ने किस वर्ष अपनी रियासत के लगभग सारे वन पट्टे पर दे दिए ? (HP Allied Services-2016) 1864 ई.
58, सिरमौर रियासत के किस राजा ने अपने प्रशासन को अंग्रेजों की पद्धति पर ढालने की कोशिश की ? (HP Allied Services – 2016) शमशेर प्रकाश
59, किस रियासत ने 1857 की क्रान्ति में अंग्रेजों की मदद नहीं की? (HP Allied Services- 2016) बुशहर
60, किस सिख गुरु ने कहलूर की रानी से तीन गाँव लिए और मखोवाल गाँव (जो बाद में आनन्दपुर साहिब के नाम से जाना जाने लगा ) को अपना निवास स्थान बनाया? (HP Allied Services-2016) गुरु तेग बहादुर
+ There are no comments
Add yours