21, किस मुगल शासक ने बुशहर के राजा केहरी सिंह को छत्रपति की उपाधि प्रदान की थी? (HPS Allied Services (Pre)-2018) औरंगजेब
22, सन् 1775 ई. के आस-पास मुस्लिम गवर्नर नवाब सैफ अली खाँ के बेटे जीवन खाँ से काँगड़ा के किले को प्राप्त करने में किसने काँगड़ा के राजा घमण्ड चंद की मदद की थी? (HPS Allied Services (Pre)-2018) जय सिंह कन्हैया
23, बुशहर, कहलूर, हिण्डूर में से किस शिमला हिल रियासत ने 1814-15 के आस-पास गोरखों के विरुद्ध अभियान में अंग्रेजों की मदद की? (HPS Allied Services (Pre)-2018) तीनों रियासतों ने
24, लाहौल और कुल्लू क्षेत्र किस वर्ष अंग्रेजों के अधीन आ गए? (HPS Allied Services (Pre)-2018) 1846
25, सुकेत रियासत के किस राजा ने अपनी रियासत की राजधानी पांगणा बनाई ? (HPS Allied Services (Pre)-2018) बीरसेन
26, शिमला की पहाड़ी रियासतों, भज्जी, बलसन, धामी, क्योंथल में से कौन-सी सिरमौर रियासत की शाखा है ? (HPS Allied Services (Pre)-2018) बलसन
27, किस शताब्दी के आस-पास लाहौल के ठाकुर और राणा, चम्बा रियासत के अधीन आ गए थे ? (HPS Allied Services (Pre)-2018) दसवी – ग्यारहवीं
28, हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिला के पढियार और खनियारा के शिलालेखों जिनमें उस क्षेत्र का पुरोलेखीय रिकॉर्ड है, किस श्रेणी के हैं ? (HPS Allied Services (Pre)-2018) चट्टानों के शिलालेख
29, कुल्लू रियासत के राजाओं की वंशावली किसने सम्पादित की ? (HPS Allied Services (Pre)-2018) कैप्टन हारकोर्ट
30, शिमला में पूर्वी पंजाब का उच्च न्यायालय किस इमारत में स्थित था? (HP Secctt. Clerk-2018) पीटर हॉफ
31, कुल्लू वंश का सबसे शक्तिशाली राजा कौन था? (HP Secctt. Clerk-2018) महेश्वर सिंह
32, ‘सुन्दरनगर शहर का पुराना नाम क्या था ? (HP Secctt. Clerk-2018) बनेड़
33, भंगाल राज्य की स्थापना किसने की ? (HP Secctt. Clerk-2018) अजे-डे
34, जब 1857 की क्रान्ति हुई उस समय बुशहर राज्य का शासक कौन था ? (HP Secctt. Clerk-2018) शमशेर सिंह
35, यू०एस० क्लब शिमला मूल रूप से किस ब्रिटिश शासक का आवास था ? (HP Secctt. Clerk Exam-2018) सर जरमिहा ब्रायन्ट
36, आर्य हिमाचल प्रदेश में कहाँ से आये थे? (HP Secctt. Clerk-2018) मध्य एशिया
37, हिमाचल का कौन-सा शहर ‘छोटी काशी’ के रूप में जाना जाता है ? (HP Secctt. Clerk-2018) मण्डी
38, विरासती इमारत रॉथनी कैसल किसका निवास था ? (Junior Officer Asstt.- 2017) ए० ओ० ह्यूम का
39, 1942 का पझौता सत्याग्रह किससे संबंधित था ? (Junior Officer Asstt.- 2017) सिरमौर से
40, ‘महल मोरियन’ की प्रसिद्धि ऐतिहासिक लड़ाई से है जो (Junior Officer Asstt.- 2017) राजा संसारचंद और गोरखाओं के मध्य लड़ी गई।
+ There are no comments
Add yours