Himachal Pradesh GK for HPPSC Examinations.
Important Himachal GK (HP GK) 120 Questions (One LINER)
1, सन् 1848 ई. में नूरपुर के वजीर और उसके बाद प्रमोद चन्द एवं जसवां तथा दतारपुर के राजाओं के विद्रोह को किसने दबाया ? (HAS (Pre)-2018) मिस्टर लॉरेंस
2, सन् 1848 ई. में बिलासपुर, चम्बा, मण्डी के शासकों और कांगड़ा जिला के छोटे राजाओं ने कांगड़ा को जीतने के लिए किसे आमन्त्रित किया ? (HAS (Pre)-2018) गोरखा सेनाध्यक्ष अमर सिंह थापा
3, कुल्लू के राजाओं की पुरानी राजधानी कहाँ थी जहाँ से उनकी बारह पीढ़ियों ने शासन किया ? (HAS (Pre)-2018) जगतसुख
4, शिमला शहर की बैंटनी कोठी जिसे ग्रीष्मकालीन महल के रूप में प्रयोग किया जाता था, किस रियासत की थी ? (Naib Tehsildar (Pre)-2018) सिरमौर
5, 1857 के सैन्य विद्रोह के दौरान बुशहर रियासत के किस राजा ने अंग्रेजों के साथ प्रतिकूल व्यवहार किया ? (Naib Tehsildar (Pre)-2018) शमशेर सिंह
6, किन दो ठकुराइयों को 1896 ई. में जुब्बल रियासत के अधीन कर दिया गया ? (Naib Tehsildar (Pre)-2018) रावींगढ़ और ढाढी
7, हिण्डूर रियासत के शासक वंश की स्थापना किसने की ? (Naib Tehsildar (Pre)-2018) अजीत चन्द
8, उन्नीसवीं सदी की पहली चौथाई के दौरान गोरखों और अंग्रेजों के मध्य किस स्थान पर निर्णायक युद्ध हुआ ? (Naib Tehsildar (Pre)-2018) जैतक हिल्स
9, बुशहर के राजा केहरी सिंह और तिब्बत के मध्य किस सदी में सन्धि हुई ? (Naib Tehsildar (Pre)-2018) 17वीं सदी
10, 850-900 ई. के आस-पास सुकेत रियासत ने कुल्लू के किस राजा को बन्दी बनाया ? (Naib Tehsildar (Pre)-2018) भूपपाल
11, यूरोप के किस यात्री ने 1783 ई. के आस-पास नाहन से नूरपुर होते हुए जम्मू की यात्रा की थी ? (Naib Tehsildar (Pre)-2018) फोरस्टर
12. किस मुगल सम्राट ने कांगड़ा किला के अन्दर मस्जिद बनाई ? (Naib Tehsildar (Pre)-2018) जहाँगीर
13, उस योगी का क्या नाम था जिसने चम्बा रियासत के राजा साहिल वर्मन को रियासत की नई राजधानी चुनने में मार्गदर्शन किया? (Naib Tehsildar (Pre)-2018) चरपटनाथ
14, 1625-30 ई. के आस-पास नूरपुर रियासत के किस राजा ने चम्बा रियासत के क्षेत्र में तारागढ़ किला बनाया ? (Naib Tehsildar (Pre)-2018) जगत सिंह
15, ए० ओ० ह्यूम जिन्होंने कांग्रेस स्थापित करने की कल्पना की, का निवास शिमला में किस इमारत में था ? (HPS Allied Services (Pre)- 2018 ) रॉनी कैसल
16, अंग्रेजों की गोरखाओं के साथ हुई लड़ाई के बाद जो व्यवस्था की गई उसमें किन ठकुराइयों को बुशहर रियासत के अधीन कर दिया गया ? (HPS Allied Services (Pre)- 2018 ) खनेटी और देलठ
17, औदुम्बर अपने आपको किस प्राचीन ऋषि की संतान मानते हैं ? (HPS Allied Services (Pre)-2018) विश्वामित्र
18, कांगड़ा के किस राजा को मरा हुआ मानकर उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया जबकि वास्तव में वह जीवित था? (HPS Allied Services (Pre)-2018) हरिचंद-1
19, किस वर्ष के आस-पास रियासतों के राजाओं की परामर्शक संस्था नरेन्द्र मण्डल (चैम्बर ऑफ प्रिंसेज) की स्थापना की गई ? (HPS Allied Services (Pre)-2018) 1921 ई.
20. सिरमौर रियासत के किस राजा ने अपने राज्य की राजधानी राजबन से कलसी बदली ? (HPS Allied Services (Pre)-2018) उदित प्रकाश
+ There are no comments
Add yours