पालमपुर के निकटवर्ती गांव चिबलहार में सोमवार शाम को आसमानी बिजली गिरने से घायल युवक ने टांडा मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक आयुष (15) पुत्र कमलेश कुमार अपने घर के साथ बनी गौशाला में पशुओं के लिए चारा इत्यादि डाल रहा था की अचानक आसमानी बिजली की चपेट में आ गया।
आसमानी बिजली से झुलसे आयुष को पालमपुर के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां से उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। एसएचओ पालमपुर अभिमन्यु शर्मा के मुताबिक पुलिस ने मामला दर्ज कर एक टीम टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दी है जिसके उपरांत मृतक का पोस्टमार्म करवा के उसकी पार्थिव शरीर को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं धानग में भी आसमानी बिजली गिरने से एक मकान को नुक़सान पहुंचने की सूचना है |