हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को एसएफआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात-घूसे चले। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस और विवि सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह दोनों छात्र संघों के कार्यकर्ताओं को वहां से तितर-बितर किया। इस मामले में एसएफआई का आरोप है कि एबीवीपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने नशे की हालत में एसएफआई की छात्रा कार्यकर्ता के साथ बदतमीजी की। छात्रा के विरोध करने पर मौके पर मौजूद एसएफआई व कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए।

उधर, एबीवीपी का आरोप है कि एसएफआई कार्यकर्ता बीते कई दिनों से उन्हें उकसा रहे थे और मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी की गई। जिस पर दोनों गुटों के बीच हाथापाई हो गई। हालांकि मारपीट में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। बता दें इन दिनों विवि में पीजी की प्रवेश परीक्षाएं चल रही हैं। इस दौरान दोनों ही छात्र संगठनों के कार्यकर्ता परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों के स्वागत के जिए खड़े हो जाते हैं। जानकारी के अनुसार अंबेडकर भवन के बाहर कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात को कहासुनी हुई थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद जब दोनों संगठनों के कार्यकर्ता पुस्तकालय के बाहर एकत्र हुए और इसी दौरान इनके बीच कहासुनी हुई जो हाथापाई तक पहुंच गई।