भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत के लिए गगल हवाई अड्डे पर पहुंची भीड़ में जेब कतरे भी सक्रिय रहे। भारी भीड़ का फायदा उठाकर जेब कतरों ने कांगड़ा से भाजपा के पूर्व विधायक संजय चौधरी की जेब साफ कर दी।
संजय चौधरी ने बताया कि उनकी जेब से गायब हुए बटुए में उन्होंने 16000 रुपये, दो एटीएम कार्ड और अन्य जरूरी कागज रखे थे। इसके अलावा कांगड़ा के ही रोंखर से आए सेवानिवृत्त कैप्टन प्रभात चंद की जेब से 3000 रुपये निकाल लिए गए। कुछ और लोगों ने भी जेबें कटने की जानकारी दी है। उधर, गगल थाना प्रभारी मेहर दीन ने बताया कि उनके पास अभी इस तरह का कोई मामला नहीं आया है।
मंत्री के गृह क्षेत्र का हाल, घायल महिला को पालकी से तीन किमी दूर एंबुलेंस तक पहुंचाया
आईपीएल नीलामी में हिमाचल के वैभव की लगी लाटरी, केकेआर ने 20 लाख में खरीदा