● नूरपुर राज्य का नामकरण किसके नाम पर हुआ है? नूरजहाँ
● सुजानपुर टिहरा का किला किसने बनवाया ? घमण्डचंद
● 1948 ई. में पूर्व बघाट रियासत की राजधानी क्या थी? सोलन
● कटोच राजपूत वंश की स्थापना हिमाचल प्रदेश में किसने की ? सुशर्मा चंद
● शाहपुर किले का निर्माण किसने किया था ? भक्तमल
● बिलासपुर रियासत के संस्थापक कौन थे ? बीरचंद चंदेल
● भागल रियासत ( सोलन जिले की ) के आखिरी राजा कौन थे ? राजेन्द्र सिंह (1944-1947)
● 16वीं शताब्दी में किसने मण्डी नगर की स्थापना की थी ? अजबर सेन
● किस तोमर राजपूत ने 1000 ई. में नूरपुर (भूतपूर्व धामिन रियासत) की स्थापना की ? झेठपाल
● 1170 ई. में जस्वान रियासत की स्थापना किसने की ? पूर्वचंद चंदेल
● किस शक्तिशाली राजा ने सर्वप्रथम 680 ई. में चम्बा रियासत की स्थापना की थी ? मारूवर्मन
● गुलेर रियासत के संस्थापक कौन थे? हरिचंद
● ‘लाहना सिंह मजीठिया ने काँगड़ा के किस स्थान पर ‘महल’ और ‘बारादरी’ का निर्माण करवाया था ? त्रिलोकपुर
●पार्लियामेंट में वेवल योजना की घोषणा कब हुई थी ? 14 मई, 1945 को
● 12 मई, 1921 को महात्मा गांधी किसके साथ शिमला आए थे? लाला लाजपत राय के
● कालका-शिमला रेल में महात्मा गांधी ने कब यात्रा की थी ? वर्ष 1921 में
● कुल्लू रियासत का प्राचीन नाम क्या था ? कुल्लूत
● धमेरी किसका प्राचीन नाम था ? नूरपुर का
इसे भी पढ़ें
Very Important Himachal GK – HP GK 120 Questions
Himalayan Hill States Sub Regional Council : हिमालयन हिल स्टेट्स सब रीजनल कौन्सिल
Founder of the Princely States of Himachal Pradesh, and Year of Establishment
हिमाचल प्रदेश में स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी प्रमुख गतिविधियाँ
Samuel Evans Stokes and Baba Kanshiram : सैमुअल इवांस स्टोक्स और बाबा कांशीराम
important HP GK in Hindi | Himachal GK IN HINDI
+ There are no comments
Add yours