● 1939 को धामी गोलीकाण्ड हुआ ? हैलोग कैनेडी चौक पर
● 1939 में स्थापित ‘हिमाचल रियासती प्रजामण्डल’ के अध्यक्ष थे- पद्म देव
● भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, शिमला शाखा बनी? 1920 में
● 1947 में रामपुर का हिमाचल प्रदेश व भारत में विलय का आंदोलन चलाया ? अन्नूलाल ने
● 25 से 28 फरवरी को ‘हिमाचल प्रदेश का नामकरण वाली रियासतों के सम्मेलन के अध्यक्ष राजा दुर्गा सिंह किस रियासत के थे? बघाट (सोलन)
● धामी गोलीकाण्ड (16 जुलाई, 1939) में कितने लोग शहीद हुए ? 2 लोग
● पहाड़ी नेताओं का राजनैतिक गुरु किसे माना जाता है ? चौधरी शेर जंग
● महात्मा गांधी के निर्देश पर नेहरू ने धामी गोलीकाण्ड जाँच के लिए किस अधिकारी को नियुक्त किया ? दुनीचंद
● 1883-84 ई. में राजा अमरचंद के समय बिलासपुर की जनता द्वारा राजा के विरुद्ध शरीर के चारों ओर घास बाँधकर आग से जलने के अद्भुत आंदोलन का नाम है- झुग्गा आंदोलन
● नगाचला डकैती के झूठे मामले में फाँसी पर लटकाए वीर जवान थे ? सुरजन सिंह, निधान सिंह चग्घा गठीरनी
● जून, 1914 में लाला हरदयाल ने किस संस्था की स्थापना की ? गदर पार्टी
● हरदेव के किस साथी को लाहौर षड्यंत्र में फांसी की सजा दी गई ? भाई हिरदाराम
● स्वामी कृष्णानंद कौन था ? मण्डी का क्रांतिकारी (हरदेव), पहाड़ी गाँधी बाबा कांशीराम का साथी, गवर पार्टी का सदस्य
● 8 से 10 मार्च, 1946 ई. को हुई प्रजामण्डलों की मण्डी कांफ्रेंस की अध्यक्षता किसने की ? जी. एस. ढिल्लन
● सुकेत रियासत का अन्तिम शासक कौन था ? लक्षमण सेन
● नागरकोट किले (काँगड़ा किले) की स्थापना किसने की ? सुशर्मा चंद
● प्राचीन काल में किरग्राम किस स्थान को कहा जाता था ? (Jr. Scale Stenographer Exam-2009, HP Stenographer- 2012 ) बैजनाथ
● 1527 ई. में मण्डी शहर की स्थापना किसने की थी ? (Jr. Scale Stenographer Exam-2009) अजबर सेन
● ‘सोनितपुर’ का नया नाम क्या है ? (Stenotypist’s Exam-2009 ) सराहन
● हिन्दूर (नालागढ़) रियासत की स्थापना 1000 ई. में किसने की ? अजयचंद
● सुकेत रियासत की स्थापना किसने की ? बीरसेन (1288 ई. में)
● 1700 ई. में बना गोंदला किला जिसे कुल्लू के राजा मानसिंह ने चन्द्रा नदी के दाहिने सिरे पर बनवाया, किस जिले में स्थित है ? (Allied Services (Pre) Exam-2009) लाहौल-स्पीति
● मण्डी रियासत की स्थापना किसने की ? बानसेन
● हिन्दूर राज्य किसका प्राचीन नाम है ? नालागढ़
+ There are no comments
Add yours