● मियाँ चू-चू कौन थे ? सिरमौर के स्वतंत्रता सेनानी (आंदोलनकारी)
● 1946 में सर्वप्रथम किसने अलग पहाड़ी राज्य की स्थापना की माँग की ? ठाकुर हजारा सिंह
● सिरमौर के किस आंदोलन से वैद्य सूरज सिंह का नाम जुड़ा हुआ? पझौता आंदोलन (1942)
● हिमाचल प्रदेश के किस प्रमुख क्रांतिकारी को सन् 1914-15 में मण्डी में गदर पार्टी की शाखा स्थापित करने के कारण एक लम्बे कारावास की सजा हुई? मियां जवाहर सिंह
● 1927 में सुजानपुर टिहरा के ताल नामक स्थान पर आयोजित राजनैतिक सम्मेलन में कौन स्वतंत्रता संग्राम के एक प्रमुख सेनानी के रूप में आगे आया ? बाबा कांशीराम
● किस वामपंथी हिन्दी उपन्यासकार ने अपने प्रारंभिक दिनों में हिमाचल प्रदेश में क्रांतिकारियों के साथ कार्य किया था ? यशपाल
● 1914-15 के बीच किसने मण्डी में गदर पार्टी की पहली शाखा की स्थापना की थी? मियां जवाहर सिंह एवं खैरगढ़ी की रानी ने
● 1946 के द्वितीय सिख युद्ध के बाद काँगड़ा, नूरपुर, जसवान और दतारपुर के विद्रोही शासकों को अंग्रेजों ने किस स्थान पर निर्वासित किया था ? अल्मोड़ा
● नूरपुर राज्य को अंग्रेजी राज्य से मुक्त घोषित करने वाला नेता जिसे 1848 में सिंगापुर निर्वासित कर दिया गया, वह कौन था ? वजीर रामसिंह पठानिया
● हिमाचल प्रदेश के किस नेता को राजभक्त न होने के संदेह में सिरमौर राज्य से निर्वासित कर दिया गया था ? वाई. एस. परमार
● शिमला में भारत छोड़ो आंदोलन का नेतृत्व किसने किया? राजकुमारी अमृतकोर
● 1946 में पहाड़ी रियासतों के राज्य के निर्माण की सबसे पहले माँग किसने की ? ठाकुर हजारा सिंह
● राष्ट्रीय आंदोलन का समर्थन करने के कारण भज्जी रियासत के किस राणा को अंग्रेजों ने अपदस्थ कर दिया था ? (HAS (Main)-2010 Held in 2009) राणा रुद्रपाल
● कांग्रेस समितियों का 1927 ई. का राजनैतिक सम्मेलन जिसने बाबा कांशीराम जैसे नेताओं को प्रमुखता प्रदान की थी, किस स्थान पर हुआ था? ( HAS (Main) 2009 Held in 2011) ताल (हमीरपुर)
● किस देशी रियासत ने 1947 में आजादी के बाद भारत में विलय में के लिए प्रारंभ में मना किया था ? (HP ACP-2010) बिलासपुर
● किस मियाँ ने 1814-15 ई. में मण्डी रियासत में गदर पार्टी की स्थापना की ? (HAS (Main)-2011 Held in 2013) मियां जवाहर सिंह
● कोटखाई किस वर्ष तक पंजाब राज्य के अधीन था ? 1946 ई. तक
● प्रताप सिंह और वीरसिंह को कुल्लू क्षेत्र में विद्रोह को बढ़ावा देने के जुर्म में कहाँ फाँसी की सजा दी गई ? धर्मशाला
● ‘पझौता गोलीकाण्ड’ कब हुआ था? 11 जून, 1942 ई. को सिरमौर के पझौता में
important HP GK in Hindi | Himachal GK IN HINDI
● शिमला के नेता भागमल सौंठा की अध्यक्षता में धामी रियासत स्वयंसेवकों की बैठक कब हुई ? 13 जुलाई, 1939
● गोरखों को भगाकर हिमाचल प्रदेश की पहाड़ी रियासतों पर अंग्रेजों की सत्ता स्थापित करने वाला पहला सेनापति- डेविड आक्टरलोनी
● 1848 ई. में जब प्रमोदचंद ने अंग्रेजी सेना को भगाकर काँगड़ा पर अधिकार किया तो स्वतंत्रता की घोषणा किसने की ? जसवाँ (ऊना) के उम्मेद सिंह
● शिमला पहाड़ी रियासतें जब अंग्रजों के अधीन थीं, उस समय (1809 से 1846) तक काँगड़ा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति पर किसका कब्जा था ? सिखों का
● 15 अगस्त, 1947 में ठियोग में स्थापित सरकार के मुख्यमंत्री कौन थे ? सूरत राम प्रकाश *
● दूजम’ असहयोग आंदोलन बुशहर में शुरू हुआ ? 1906 में
● मण्डी की गदर पार्टी के सक्रिय सदस्य ? भाई हिरदया राम
+ There are no comments
Add yours