● कुल्लू के किस देशभक्त नेता ने 1857 ई. में अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह किया जिसके बाद उसे उसके सलाहकार बीर सिंह सहित फाँसी दे दी गई ? (HAS (Main) 2010 Held in-2012) प्रताप सिंह
● जतोग की नसीरी सैनिक टुकड़ी के सूबेदार भीम सिंह थे- 1857 विद्रोह के नेता
● 1857 ई. की क्रांति को शिमला में किसने दबाया ? विलियम हे (डिप्टी कमिश्नर)
● 1857 ई. की क्रांति के समय रामपुर बुशहर का शासक कौन था ? शमशेर सिंह
● 1857 ई. में कसौली और जतोग विद्रोह किसके नेतृत्व में हुआ ? भीमसिंह
● 1857 ई. में देशद्रोहितापूर्ण पत्र व्यवहार करने के कारण किसे अम्बाला में फाँसी की सजा दी गई थी ? रामप्रसाद बैरागी
● 1857 ई. में किस देशभक्त को धर्मशाला में फाँसी की सजा दी गई थी ? प्रताप सिंह
● 1857 ई. की क्रांति के समय शिमला पहाड़ी क्षेत्रों का कमांडर इन चीफ कौन था ? जनरल अनसन
● सिरमौर रियासत की स्थापना कब हुई ? 1195 ई.
● हिमाचल प्रदेश के एक राज्य के रूप में गठन में मुख्य भूमिका निभाने वाली वाई.एस. परमार के नेतृत्व वाली हिमालयन हिल स्टेट्स रीजनल काउन्सिल का गठन किस वर्ष हुआ था ? 1946
● 1937 ई. में स्थापित सिरमौर प्रजामण्डल का नेता कौन था ? चौधरी शेरजंग
● निम्नलिखित में से कौन (पंडित पद्मदेव/ ज्ञानचंद टूट/भास्कर नंद शर्मा/ वीरभद्र सिंह) प्रजामण्डल का नेता नहीं है ? (HP School Lect.1.P. 2012) वीरभद्र सिंह
● बेगार’ क्या है? लोगों से बिना मजदूरी के काम करवाना
● बैठ’ क्या है? भूमि के बदले सेवा
● अखिल भारतीय रियासती जनता के किस अधिवेशन से प्रेरित होकर शिमला में पहाड़ी राज्य हिमालय रियासती प्रजामण्डल की स्थापना की गई ? लुधियाना अधिवेशन
● हिमाचल प्रदेश का धामी गोलीकांड करवाया ? दलीप सिंह राणा (शासक) ने
● प्रेम प्रचारिणी सभा का संबंध किससे है? धामी रियासत से
● शिमला में बेगार प्रथा के विरुद्ध सबसे पहले किसने आवाज उठाई ? सैमुअल इवान्स स्टोक्स
● सिरमौर प्रजामण्डल के सक्रिय सदस्य शेरजंग, शिवानंद रमोल, वाई. एस. परमार
● हिमालयन पहाड़ी राज्य प्रान्तीय परिषद का मुख्यालय कहाँ स्थित था? शिमला में
● हिमालयन पहाड़ी राज्य प्रान्तीय परिषद ने 1948 में ‘अल्पकालीन सरकार की व्यवस्था की। इसके प्रथम अध्यक्ष कौन थे ? शिवानंद रमौल
● हिमाचल प्रदेश की किस रियासत ने 1939 में प्रजामंडल से बेगार प्रथा को समाप्त करने की मांग की ? धामी रियासत
● धामी गोलीकाण्ड कब हुआ ? (Excise & Taxation Inspector (Pre) Exam-2008) 16 जुलाई, 1939 को
● हिमाचल प्रदेश की किस देशी रियासत में लोगों ने अपने शासक द्वारा द्वितीय विश्व युद्ध में अंग्रेजों की मदद करने करने के निर्णय के विरुद्ध पझौता आंदोलन छेड़ा था ? सिरमौर रियासत
● सन् 1939 में प्रजामण्डल ने बेगार प्रथा समाप्त करने का प्रस्ताव किस देशी राज्य ने पास किया, जिसके परिणामस्वरूप उत्तेजित भीड़ पर पुलिस द्वारा गोली चलाई गई ? धामी रियासत
● द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हिमाचल प्रदेश की किस देशी रियासत में किसान सभा का अंग्रेजी सरकार के युद्ध प्रयास का विरोध करने के कारण पुलिस द्वारा निर्दयतापूर्ण दमन किया गया ? सिरमौर रियासत
● 1939-45 के बीच किस राज्य के लोगों ने अंग्रेजों के युद्ध प्रयास का विरोध करते हुए एक स्वतंत्र सरकार की स्थापना की थी ? सिरमौर राज्य (पझौता)
● 1939-45 के बीच मण्डी के मियाँ जवाहर सिंह को रियासत के शासक ने कारावास की सजा क्यों दी? मण्डी में गदर पार्टी की स्थापना के लिए
● 1942 में सिरमौर में पझौता आंदोलन क्यों हुआ? अंग्रेजों की राजा द्वारा सहायता करने व जनता से भारी कर वसूलने के विरोध में
● द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हिमाचल प्रदेश के किस राज्य में जनता ने राजा के विरुद्ध विद्रोह करके जनता की सरकार का गठन किया गया ? सिरमौर रियासत
● ‘स्वाधीन कहलूर दल’ का उद्देश्य क्या था ? (Statistical Asst. (Pre) Exam-2009) स्वतंत्रता आंदोलन को दबाकर अपने स्वतंत्र अस्तित्व को बनाए रखने के लिए बनाया गया राजा का बल था (बिलासपुर को कहलूर कहते थे)
+ There are no comments
Add yours