● घमण्डचंद की मृत्यु कब हुई ? 1773 ई. में
● मुगल दरबार में कितने पहाड़ी राजकुमारों को ‘मियां’ का नाम दिया गया था ? 22
● घमण्डचंद के समय काँगड़ा किले पर किसका अधिकार था ? नवाब सैफ अली खान
● जयसिंह कन्हैया ने किससे काँगड़ा किला खाली करवाया था ? जीवा खान
● अंग्रेजों द्वारा 1846 ई. तक काँगड़ा, गुलेर, जसवान, दत्तारपुर, नूरपुर, सुकेत, मण्डी, कुल्लू और चम्बा पर कब्जा करने के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ? लॉर्ड हार्डिग
● किस वर्ष महारानी विक्टोरिया ने स्वयं को भारतीय की साम्राज्ञी घोषित किया ? 1876 ई.
● तिब्बत पर रूस की छाया पड़ने पर लॉर्ड डलहौजी अपना में ग्रीष्मकालीन मुख्यालय कहाँ पर लेकर गया था? चीनी (कल्पा)
● महाराजा रणजीत सिंह की फौजों ने किस वर्ष मण्डी पर कब्जा किया था ? 1839 में
● महाराजा रणजीत सिंह ने कुल्लू की यात्रा की? 1808 में
● 9 मार्च, 1846 को सिखों ने अंग्रेजों को युद्ध क्षति के रूप में क्या दिया ? कुल्लू, काँगड़ा, लाहौल-स्पीति
● 1398-99 में सिरमौर, काँगड़ा, नालागढ़ आदि क्षेत्रों में लूट मचाने वाला आक्रमणकारी? तैमूर लंग
● जहाँगीर ने किस राजा की मदद से काँगड़ा किले को जीता ? जगतसिंह
● गोरखों ने अमरसिंह थापा के नेतृत्व में सन् 1805 से सन् 1809 तक क्या किया? महलमोरियों में संसारचंद को हराकर काँगड़ा किले में छिपने के लिए मजबूर किया
● संसारचंद के आक्रमणों से घबराकर पहाड़ी राजाओं ने किसकी अध्यक्षता में गोरखों को अपनी सहायता के लिए बुलाया ? कहलूर के राजा (महानचंद )
● नूरूद्दीन के समय नूरपुर नाम पड़ा क्योंकि? नूरूद्दीन शाहजहाँ का नाम, बेगम नूरजहाँ का नाम तथा नूर का मतलब सुंदर स्थान
● औदुम्बर जनपद की घमेरी रियासत के किस शासक की लोक गाथाएँ प्रसिद्ध हैं? जगत सिंह
● 1360 में काँगड़ा के किस राजा ने दिल्ली को जीता ? रूपचंद
● सन् 1794 में किसने चम्बा के राजा जयसिंह का नेरटी में वध किया ? संसारचंद ने
● 1783 ई. में काँगड़ा का किला मुगलों से किस सिख सरदार ने छीना ? जयसिंह कन्हैया
● सुजानपुर टिहरा किला किस काँगड़ा के राजा ने बनवाया ? घमण्डचंद
● फिरोजशाह तुगलक हिमाचल प्रदेश के किस मंदिर से संस्कृत के 1300 ग्रंथ अनुवाद के लिए 1365 ई. अपने साथ ले गया था ? ज्वालामुखी मंदिर
● संसारचंद के पुत्र का नाम जिसका युद्ध रणजीत सिंह से हुआ था। अनिरुद्धचंद
● तैमूर ने किसके शासन काल में काँगड़ा पर आक्रमण किया? मेघचंद
● जहाँगीर और नूरजहाँ काँगड़ा कब आए ? 1622 ई.
● 1814 के मलौण और रामशहर युद्ध का परिणाम था- गोरखा पराजय
● 1927 ई. में स्थापित भारतीय राज्य कमेटी का चेयरमैन कौन था ? सर हरकोर्ट बटलर
● 1857 ई. के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में हिमाचल प्रदेश की किस देशी रियासत ने अंग्रेज शासकों का साथ नहीं दिया था ? रामपुर बुशहर
● 1857 ई. की क्रांति के समय कहलूर का राजा कौन था ? (Statistical Asst. Exam-2009) हीराचंद
● हिमाचल प्रदेश में 1857 ई. की क्रांति कहाँ शुरू हुई ? कसौली सैनिक छावनी
+ There are no comments
Add yours