Important : One Liner HP GK for Competitive Exams

Estimated read time 1 min read

संस्कृति (रहन- सहन, रीति-रिवाज) culture (living, customs)

Important : HP GK for Competitive Exams

Q_1. काँगड़ा के ब्राम्हण समुदाय में प्रचलित ‘सरादेणा’ प्रथा का क्या अभिप्राय है

Ans. हलवाहा को बेटी का नगरकोटीया परिवार में ब्याह

Q_2. भोजकी अभियान से कौन जाने जाते है

Ans. ज्वालाजी एवं नैना देवी मंदिरों के पुजारी

Q_3. चूणडावड और पगवणड प्रथाओ का सम्बन्ध है

Ans. पैतृक सम्पति के बंटवारे से

Q_ 4. लाहौल घाटी का प्रमुख पारम्परिक व्यंजन ‘थुप्पा’ विशेषकर किस समय बनाया जाता है

Ans. शीतकाल में

Q_5. गद्दी समुदाय के लोग अपनी गर्दन और कमर के चारो ओर नरवार (लाल रंग का रुमाल ) क्यूँ लपेटते है

Ans. कईलांग के प्रति अपनी आस्था के संकेत के रूप में

 

Q_6. किस क्षेत्र में मिन्घ्ल देवी के आशीर्वाद के फलस्वरूप हल जोतने के लिए केवल एक बैल की आवश्यकता होती है

Ans. पांगी घाटी

Q_7. लाहौल और किनौर में घेपन और लंगुरा देवता की नियमित रूप से पूजा क्यूँ होती है

Ans. अनिष्ट एक निवारण के लिए

Q_8. हिमाचल में किस क्षेत्र के लोग ग्रहण पे गोल्लिया और पत्थर चलाते है

Ans. लाहौल स्पीती

Important : One Liner HP General Knowledge Q&A for Competitive Exams

 

Q_9. रली पूजन ‘ प्रथा का सम्बन्ध काँगड़ा में किससे है

Ans. विवाह से

Q_10. हिमाचल की एक रोचक प्रथा के अनुसार वधु-ग्रह की ओर जाते हुए वर के मार्ग को बीच में पत्थर डालकर रोका जाता है और वधु की सहेलिया प्रश्नोतर वाले गीत गाती है किस समुदाय में ये प्रथा प्रचलन है

Ans. खाम्पा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours