HPSSB Hamirpur: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने नौ विभिन्न पोस्ट कोड में विभिन्न पदों को भरने के लिए 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है।
आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि पोस्ट कोड 759 जूनियर ऑडिटर, पोस्ट कोड 768 सिविल डिफेंस इंस्ट्रक्टर/ चीफ इंस्ट्रक्टर/प्लाटून कमांडर / प्रशासनिक अधिकारी/ असिस्टेंट स्टोर कीपर, पोस्ट कोड 769 सीनियर टेक्नीशियन इलेक्ट्रीकल, पोस्ट कोड 770 टेक्नीशियन रेफ्रिजरेशन की मूल्यांकन परीक्षा 18 जनवरी को होगी।
जबकि पोस्ट कोड 753 कंप्यूटर ऑपरेटर और पोस्ट कोड 756 स्टोर कीपर की परीक्षा 19 जनवरी को होगी। पोस्ट कोड 754 इलेक्ट्रीशियन, पोस्ट कोड 748 संख्यायिकी सहायक और पोस्ट कोड 766 फील्ड असिस्टेंट की मूल्यांकन परीक्षाएं 20 जनवरी को होंगी। सभी अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेज और उनकी सत्यापित प्रतियां लेकर उपस्थित होने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

आयुर्वेद लैब तकनीशियन भर्ती का परिणाम घोषित।
प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने आयुर्वेद विभाग में लैब तकनीशियन के एक पद को भरने के लिए करवाई भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। दिसंबर 2019 में आवेदन मांगे गए थे और उसके बाद 27 सितंबर 2020 को लिखित परीक्षा हुई।
15 दिसंबर 2020 को पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा करवाई गई। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि मेरिट के आधार पर रोलनंबर 751000477 नरेश कुमार को सफल घोषित किया गया है।
HPBOSE : 8वीं, 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं की प्रस्तावित डेटशीट जारी