HP Police Previous Year Question Paper

Estimated read time 1 min read

Question Paper : HP Police Constable Exam [ 27-03-20221 ( HP GK SECTIONS)

1. अजीब/अलग का चयन करें रणजीत सागर झील, गोबिंद सागर झील, महाराणा प्रताप सागर, पराशर झील

 (a) पराशर झील

(b) गोबिंद सागर झील

(c) महाराणा प्रताप सागर 

(d) रणजीत सागर झील

उत्तर- (a) पराशर झील

2. लारजी विद्युत परियोजना …….. . नदी पर बनाई गई है।

(a) पार्वती

(b) बनेर

(c) बस्पा

(d) ब्यास

उत्तर—(a) पार्वती

3. पहाड़ों की वाराणसी अथवा छोटी काशी में कौन सा सांस्कृतिक उत्सव मनाया जाता है?

(a) महा शिवरात्रि

(b) लोसर

(c) साजो

(d) डूंगरी

उत्तर- (a) महा शिवरात्रि

4. निम्नलिखित में से कौन सी नदियां हिमाचल प्रदेश के पर्वतों से निकलती है ?

(a) ब्यास, रावी व चिनाब 

(b) रावी, चिनाब व झेलम

(c) सतलुज, ब्याज व रावी 

(d) सतलुज, रावी व झेलम

उत्तर- (a) ब्यास, रावी व चिनाब

5. पीर पंजाल पर्वत शृंखला हिमाचल प्रदेश के किस पड़ोसी राज्य में स्थित है?

(a) हरियाणा

(b) पंजाब

(c) जम्मू व कश्मीर

(d) उत्तराखंड

उत्तर – (c) जम्मू व कश्मीर

6. हिमाचल प्रदेश का राज्य पशु कौन है ?

(a) बाघ

(b) शेर

(c) बाइसन

(d) हिम तेंदुआ

उत्तर – (d) हिम तेंदुआ

HP Police Previous Year Question Paper
HP Police Previous Year Question Paper

7. हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील कौन-सी है ?

(a) रेणुका झील

(b) रिवालसर झील

(c) खजियार झील

d) भृगु झील

 (उत्तर – (a) रेणुका झील

8. शिमला को ब्रिटिश भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी किस वर्ष में घोषित किया गया था?

(a) 1858

(b) 1864

(c) 1869

(d) 1871

उत्तर-(b) 1864

read this also 

Important : HP JOA (IT) Exam Previous Year Question Paper 2022

Chamba District of Himachal Pradesh

facebook

youtube

HP Police Previous Year Question Paper

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours