Question Paper : HP JOA (IT) Exam [ 24-04-2022]
1, स्पीति और किन्नौर कौन सी पर्वत श्रृंखला द्वारा तिब्बत से पृथक होते हैं?
(a) धौलाधर (b) जांस्कर (c) चूड़धार (d) शिवालिक
उत्तर-(b) जांस्कर
2. हैंगरंग घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) किन्नौर (b) सिरमौर (c) कुल्लू (d) लाहौल-स्पीति
उत्तर- (a) किन्नौर
3, हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी नदी कौन सी है?
(a) सतलज (b) ब्यास (c) चेनाब (d) यमुना
उत्तर-(c) चेनाब
4, पर्यटन मानचित्र पर हिमाचल किस नाम द्वारा परिचित है?
(a) शिव भूमि (b) सेब भूमि (c) आडू का कटोरा (d) देव भूमि
उत्तर-(c) देवभूमि
5. क्षितिधार हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) कुल्लू (b) मण्डी (c) काँगड़ा 4. 5. (d) चम्बा
उत्तर – (a) कुल्लू
6. हिमाचल प्रदेश विधान सभा के प्रथम उपाध्यक्ष थे
(a) कृष्ण चंदर (c) एन.सी. नन्दी (b) के. एल. मेहता (d) पंडित जयवंत राम
उत्तर—(a) कृष्ण चंदर
7. सोलन में जनवरी 1948 में आयोजित शिमला पहाड़ी राज्य शासकों और प्रजामंडल प्रतिनिधियों की संयुक्त सभा के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) दुर्गा सिंह (b) आनंद चंद (c) विजय सिंह (a) गरूर सेन
उत्तर—(a) दुर्गा सिंह
8. डॉ. वाय. एस. परमार की अध्यक्षता वाले प्रसिद्ध मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश के पार्ट व राज्य का कार्यभार कब ग्रहण किया?
(a) 24 मार्च, 1948 (b) 24 मार्च, 1950 (c) 24 मार्च, (d) 24 मार्च, 1954 1955
उत्तर – (C) 24 मार्च, 1950
9. कौन से सिख गुरु पोंटा साहिब गुरुद्वारा से संबद्ध हैं?
(a) गुरु नानक (b) गुरु अर्जुन देव (c) गुरु तेग बहादुर (d) गुरु गोविंद सिंह
उत्तर – (d) गुरु गोविंद सिंह
10. शिमला के मॉल की दीवारों पर भित्ति चित्रों, जो कि हिमाचली लोगों के सेब तोड़ने के कौशल को प्रदर्शित करते हैं, का सृजक कौन है ?
(a) एस.एन रोरिक (b) शोभा सिंह (c) एम.सी. सक्सेना (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c) एम.सी. सक्सेना
11. किस कांगड़ा शासक ने अकबर का शासन स्वीकार किया ?
(a) आलम चंद (b) धीर चंद (c) आनंद चंद (d) धरम चंद
उत्तर – (d) धरम चंद

12. भारतीय संसद ने किस दिन हिमाचल प्रदेश राज्य अधिनियम पारित किया ?
(a) 1 नवंबर, 1966 (b) 18 दिसंबर, 1970 (c) 26 नवंबर, 1969 (d) 15 अप्रैल, 1954
उत्तर-(b) 18 दिसंबर, 1970
13. केयांग, बेकयांग और बैनयांग्चू कहाँ के प्रसिद्ध नृत्य हैं?
(a) मण्डी (b) कुल्लू (c) लाहौल-स्पीति (d) किन्नौर
उत्तर – (d) किन्नौर 14.
14, सम्पूर्ण विद्युतीकरण का लक्ष्य हिमाचल प्रदेश ने किस वर्ष प्राप्त किया?
(a) 1985 (b) 1988 (c) 1990 (d) 1995
उत्तर-(b) 1988
15. सन् 1989 में प्रथम पहाड़ी गाँधी बाबा कांशीराम पुरस्कार किसने प्राप्त किया?
(a) जय देव किरण (c) अश्वनी गर्ग (b) ओम प्रकाश सारस्वत (d) पं. भवानी दत्त शास्त्री
उत्तर – (a) जय देव किरण

Chamba District of Himachal Pradesh
इसे भी पढ़ें
Important : One Liner HP GK for Competitive Exams
Important : One Liner HP General Knowledge Q&A for Competitive Exams
HP GK Important Questions With Answers 2023
HP JOA (IT) Exam Previous Year Question Paper
+ There are no comments
Add yours