HP Investigator Exam Previous Year Question Paper Mcq

Estimated read time 1 min read

Question Paper : HP Investigator Exam [ 09-04-20221] hp gk section]

1, रघुनाथ जी की प्रतिमा किस वर्ष अयोध्या से कुल्लू लाई गई थी ?

(a) 1651 (b) 1751 (c) 1851 (d) 1851

उत्तर – (a) 1651

2. 1986 में हिन्दी साहित्य के लिए प्रथम चन्द्रधर शर्मा ‘गुलेरी’ अवार्ड किसे दिया गया था ?

(a) श्री केशव (b) शांता कुमार (c) देवराज शर्मा (d) यशपाल

उत्तर – (a) श्री केशव

3. किस जिले में वर्ष 1986 में हिमाचल का प्रथम म्यूजिक स्टूडियों “साउण्ड ऑफ माउण्टेन स्थापित किया गया ?

(a) कांगड़ा (b) मण्डी (c) शिमला (d) हमीरपुर

उत्तर-(b) मण्डी

4. नलवाड़ी मेला एक प्रसिद्ध व्यापार मेला है

(a) सिरमौर का (b) शिमला का (c) सोलन का (d) बिलासपुर का

उत्तर – (d) बिलासपुर का

5. डुंगरी देवी मन्दिर हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर स्थित है?

(a) मण्डी (b) मनाली (c) रामपुर (d) सुजानपुर

उत्तर-(b) मनाली

6. रोंग टोंग जलविद्युत परियोजना हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

(a) किन्नौर (b)  मण्डी (c) कुल्लू (d) लाहौल-स्पीति

उत्तर – (d) लाहौल-स्पीति

7. हिमाचल प्रदेश का कौन सा जिला सर्वाधिक आम का उत्पादक है?

(a) ऊना (b) चम्बा (c) कांगड़ा (d) हमीरपुर

उत्तर-(c) कांगड़ा

 

HP Investigator Exam Previous Year Question Paper Mcq
HP Investigator Exam Previous Year Question Paper Mcq

8. चूड़धार वन्यजीव अभ्यारण हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

(a) सिरमौर (b) शिमला (c) सोलन (d) बिलासपुर

उत्तर – (a) सिरमौर

9. वजीरी रूपी हिमाचल प्रदेश के किस जिले का हिस्सा है?

(a) किन्नौर (b) लाहौल-स्पीति (c) कुल्लू (d) मण्डी

उत्तर – (c) कुल्लू

10. 1947 में हिमाचल प्रदेश की किस रियासत ने प्रारम्भ में भारतीय संघ में शामिल होने से इनकार किया था?

(a) बुशहर (b) सिरमौर (c) सुकेत (a) बिलासपुर

उत्तर- (a) बिलासपुर

11. किस अंग्रेज अधिकारी ने वह स्थान खोजा जहाँ बाद में हिल स्टेशन के रूप में शिमला का निर्माण हुआ ?

(a) मैजर कैनेडी (b) लॉर्ड मिण्टो (c) लॉर्ड मेयो (d) लॉर्ड कर्जन

उत्तर – (a) मेजर कैनेडी

12. ‘रावी’ नदी का वैदिक नाम है

(a) पुरुष्णी (b) विपाशा (c) शतुद्री  (d) कालिन्दी

उत्तर-(a) पुरुष्णी

13. कुनिहार घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

(a) सोलन (b) कांगड़ा (c) चम्बा (d) ऊना

उत्तर – (a) सोलन

read this also….

हिमाचल का इतिहास और गुप्तकाल | History of Himachal Gupta period

हिमाचल का इतिहास और हूण | History of Himachal and Hun

Himachal History : वर्द्धन काल एवं ह्वेनसांग Vardhan Kaal and Xuanzang

facebook

youtube

HP Investigator Exam Previous Year Question Paper Mcq

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours