Question Paper : HP Investigator Exam [ 09-04-20221] hp gk section]
1, रघुनाथ जी की प्रतिमा किस वर्ष अयोध्या से कुल्लू लाई गई थी ?
(a) 1651 (b) 1751 (c) 1851 (d) 1851
उत्तर – (a) 1651
2. 1986 में हिन्दी साहित्य के लिए प्रथम चन्द्रधर शर्मा ‘गुलेरी’ अवार्ड किसे दिया गया था ?
(a) श्री केशव (b) शांता कुमार (c) देवराज शर्मा (d) यशपाल
उत्तर – (a) श्री केशव
3. किस जिले में वर्ष 1986 में हिमाचल का प्रथम म्यूजिक स्टूडियों “साउण्ड ऑफ माउण्टेन स्थापित किया गया ?
(a) कांगड़ा (b) मण्डी (c) शिमला (d) हमीरपुर
उत्तर-(b) मण्डी
4. नलवाड़ी मेला एक प्रसिद्ध व्यापार मेला है
(a) सिरमौर का (b) शिमला का (c) सोलन का (d) बिलासपुर का
उत्तर – (d) बिलासपुर का
5. डुंगरी देवी मन्दिर हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर स्थित है?
(a) मण्डी (b) मनाली (c) रामपुर (d) सुजानपुर
उत्तर-(b) मनाली
6. रोंग टोंग जलविद्युत परियोजना हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) किन्नौर (b) मण्डी (c) कुल्लू (d) लाहौल-स्पीति
उत्तर – (d) लाहौल-स्पीति
7. हिमाचल प्रदेश का कौन सा जिला सर्वाधिक आम का उत्पादक है?
(a) ऊना (b) चम्बा (c) कांगड़ा (d) हमीरपुर
उत्तर-(c) कांगड़ा

8. चूड़धार वन्यजीव अभ्यारण हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) सिरमौर (b) शिमला (c) सोलन (d) बिलासपुर
उत्तर – (a) सिरमौर
9. वजीरी रूपी हिमाचल प्रदेश के किस जिले का हिस्सा है?
(a) किन्नौर (b) लाहौल-स्पीति (c) कुल्लू (d) मण्डी
उत्तर – (c) कुल्लू
10. 1947 में हिमाचल प्रदेश की किस रियासत ने प्रारम्भ में भारतीय संघ में शामिल होने से इनकार किया था?
(a) बुशहर (b) सिरमौर (c) सुकेत (a) बिलासपुर
उत्तर- (a) बिलासपुर
11. किस अंग्रेज अधिकारी ने वह स्थान खोजा जहाँ बाद में हिल स्टेशन के रूप में शिमला का निर्माण हुआ ?
(a) मैजर कैनेडी (b) लॉर्ड मिण्टो (c) लॉर्ड मेयो (d) लॉर्ड कर्जन
उत्तर – (a) मेजर कैनेडी
12. ‘रावी’ नदी का वैदिक नाम है
(a) पुरुष्णी (b) विपाशा (c) शतुद्री (d) कालिन्दी
उत्तर-(a) पुरुष्णी
13. कुनिहार घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) सोलन (b) कांगड़ा (c) चम्बा (d) ऊना
उत्तर – (a) सोलन
read this also….
+ There are no comments
Add yours