वस्तुनिष्ठ प्रश्न/objective type questions
1. पंजाब की पहाड़ी रियासतों के जो राजकुमार मुगल दरबार में बंधक होते थे उन्हें ‘मियां’ की उपाधि किस शासक द्वारा दी, बताई जाती है? [ HAS (Pre)
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
उत्तर (B) जहाँगीर
2. 1588-89 ईसवीं में काँगड़ा के किस राजा ने जम्मू से काँगड़ा तक के सभी पहाड़ी प्रमुखों को अकबर के विरुद्ध संगठित किया था ?
(A) विधिचन्द्र
(B) त्रिलोकचन्द्र
(C) जयचन्द
(D) भीमचन्द
उत्तर- (A) विधिचन्द्र
3. किस चमत्कार ने मुगल सम्राट अकबर को जमलू से शाही महसूल के रूप में वसूल किए गए स्वर्ण सिक्के को लौटाने हेतु विवश कर में दिया? [HP CDPO
(A) शाही महलों का असाधारण रूप से हिलना-डुलना
(B) स्वच्छ आकाश से बिजली गिरना
(C) आगरा शहर का बर्फबारी से ढकना
(D) शाही घराने के सभी सदस्यों की भूख एकदम बंद होना .
उत्तर. (C) आगरा शहर का बर्फबारी से ढकना
4. किस रियासत के शासक ने मुगल सम्राट जहाँगीर की काँगड़ा का किला हस्तगत (हथ्याने)
में मदद की ?
(A) नालागढ़
(B) नूरपुर
(C) चम्बा
(D) गुलेर
उत्तर- (B) नूरपुर
5. शाहजहाँ ने 1645 ई. में नूरपुर रियासत के किस नरेश को बलख के उजबेकों को नियंत्रित करने के लिए भेजा ? [ HAS (Pre)
(A) जगत सिंह
(B) बसदेव (वासु)
(C) राजरूप सिंह
(D) पृथ्वी सिंह
उत्तर- (A) जगत सिंह
6. दाराशिकोह की पत्नी ने किस रियासत के राजा को अपने बेटे की तरह माना ?
[HAS (Pre) – 2014]
(A) काँगड़ा
(B) सिरमौर
(C) नूरपुर
(D) गुलेर
उत्तर- (C) नूरपुर
7. मुगल सम्राट अकबर का समकालीन बिलासपुर का राजा कौन था ?
(A) गोकल चंद
(B) मेघचंद
(C) ज्ञानचंद
(D) पहाड़चंद
उत्तर- (C) ज्ञानचंद

8. मुगल सम्राट अकबर का समकालीन चम्बा का राजा कौन था ?
(A) विजय वर्मन
(B) प्रतापसिंह वर्मन
(C) उम्मेद सिंह
(D) पृथ्वी सिंह
उत्तर- (B) प्रतापसिंह वर्मन
9. चम्बा के राजा ने किस मुगल सम्राट से कुल देवता ‘रघुवीर’ की मूर्ति प्राप्त की थी ?
(A) औरंगजेब
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहां
(D) अकबर
उत्तर- (C) शाहजहाँ
10. काँगड़ा के किस राजा ने परिसंघ बना मुगल सम्राट अकबर के विरुद्ध विद्रोह किया था ?
(A) रूपचंद
(B) त्रिलोक चंद
(C) भीमचंद
(D) विधिचंद
उत्तर- (D) विधिचंद
+ There are no comments
Add yours