Hp Gk Most Important Question MCQ

Estimated read time 1 min read

वस्तुनिष्ठ प्रश्न/objective type questions

Table of Contents

1. पंजाब की पहाड़ी रियासतों के जो राजकुमार मुगल दरबार में बंधक होते थे उन्हें ‘मियां’ की उपाधि किस शासक द्वारा दी, बताई जाती है? [ HAS (Pre)

(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब

उत्तर (B) जहाँगीर

2. 1588-89 ईसवीं में काँगड़ा के किस राजा ने जम्मू से काँगड़ा तक के सभी पहाड़ी प्रमुखों को अकबर के विरुद्ध संगठित किया था ?

(A) विधिचन्द्र
(B) त्रिलोकचन्द्र
(C) जयचन्द
(D) भीमचन्द

उत्तर- (A) विधिचन्द्र

3. किस चमत्कार ने मुगल सम्राट अकबर को जमलू से शाही महसूल के रूप में वसूल किए गए स्वर्ण सिक्के को लौटाने हेतु विवश कर में दिया? [HP CDPO

(A) शाही महलों का असाधारण रूप से हिलना-डुलना
(B) स्वच्छ आकाश से बिजली गिरना
(C) आगरा शहर का बर्फबारी से ढकना
(D) शाही घराने के सभी सदस्यों की भूख एकदम बंद होना .

उत्तर. (C) आगरा शहर का बर्फबारी से ढकना

 

 

4. किस रियासत के शासक ने मुगल सम्राट जहाँगीर की काँगड़ा का किला हस्तगत (हथ्याने)
में मदद की ?

(A) नालागढ़
(B) नूरपुर
(C) चम्बा
(D) गुलेर

उत्तर- (B) नूरपुर

5. शाहजहाँ ने 1645 ई. में नूरपुर रियासत के किस नरेश को बलख के उजबेकों को नियंत्रित करने के लिए भेजा ? [ HAS (Pre)

(A) जगत सिंह
(B) बसदेव (वासु)
(C) राजरूप सिंह
(D) पृथ्वी सिंह

उत्तर- (A) जगत सिंह

6. दाराशिकोह की पत्नी ने किस रियासत के राजा को अपने बेटे की तरह माना ?
[HAS (Pre) – 2014]

(A) काँगड़ा
(B) सिरमौर
(C) नूरपुर
(D) गुलेर

उत्तर- (C) नूरपुर

7. मुगल सम्राट अकबर का समकालीन बिलासपुर का राजा कौन था ?

(A) गोकल चंद
(B) मेघचंद
(C) ज्ञानचंद
(D) पहाड़चंद

उत्तर- (C) ज्ञानचंद

Hp Gk Most Important Question MCQ
Hp Gk Most Important Question MCQ

8. मुगल सम्राट अकबर का समकालीन चम्बा का राजा कौन था ?

(A) विजय वर्मन
(B) प्रतापसिंह वर्मन
(C) उम्मेद सिंह
(D) पृथ्वी सिंह

उत्तर- (B) प्रतापसिंह वर्मन

 

 

 

9. चम्बा के राजा ने किस मुगल सम्राट से कुल देवता ‘रघुवीर’ की मूर्ति प्राप्त की थी ?

(A) औरंगजेब
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहां
(D) अकबर

उत्तर- (C) शाहजहाँ

10. काँगड़ा के किस राजा ने परिसंघ बना मुगल सम्राट अकबर के विरुद्ध विद्रोह किया था ?

(A) रूपचंद
(B) त्रिलोक चंद
(C) भीमचंद
(D) विधिचंद

उत्तर- (D) विधिचंद

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours