विभिन्न परिक्षाओं में पूछे गए प्रश्न / HP GK Important Questions With Answers 2023
1. “ऋषि वशिष्ठ” मंदिर किसके समीप स्थित है?
(IIP Computer Operator – 2015)
(A) भुन्तर
(B) मनाली
(C) भरमौर
(D) रोहणू
उत्तर- (B) मनाली
2. रामपुर कस्बा किस नदी के किनारे स्थित है?
(HP Computer Operator – 2015)
(A) सतलुज
(B) रात्रि
(C) व्यास
(D) गंगा
उत्तर- (A) सतलुज
3. किस जिले की प्रति व्यक्ति बचत सर्वाधिक है?
(HP Clerk-2016)
(A) शिमला
(B) कुल्लू
(C) मण्डी
(D) हमीरपुर
उत्तर- (D) हमीरपुर
4. हथकरघा क्षेत्र की प्रसिद्ध सहकारी संस्था “The Bhutti Weavers Cooperative Society” के संस्थापक कौन हैं?
(HP Clerk-2016)
(A) पाधा बंसीलाल
(B) एम. आर. ठाकुर
(C) बेदराम ठाकुर
(D) प्रिथीचंद .
उत्तर- (C) बेदराम ठाकुर
5. निम्न में से सबसे बड़ा जिला (क्षेत्रफल अनुसार ) कौन-सा है? (HP Clerk-2016)
(A) बिलासपुर
(B) सोलन
(C) सिरमौर
(D) शिमला
उत्तर-(D) शिमला
6. किस जिले में सड़कों का घनत्व (सघनता ) सर्वाधिक है?
(HP Clerk-2016)
(A) हमीरपुर
(B) शिमला
(C) कांगड़ा
(D) बिलासपुर
उत्तर- (A) हमीरपुर
7. “सौचु तुआ नाला” वन्य जीव विहार स्थित है-
(HP Clerk-2016)
(A) चम्बा में
(B) कुल्लू में
(C) मण्डी में
(D) किन्नौर में
उत्तर- (A) चम्बा में
8. किसने कुल्लू रिसायत की राजधानी जगतमुख से नग्गर में स्थानांतरित की थी?
(A) सूरजपाल
(B) विसुदपाल
(C) भागपाल
(D) सोमपाल
उत्तर- (B) विसुदपाल
9. ऋषि कल्पी स्मारक कहाँ पर स्थित है? (HP Clerk – 2016)
(A) कण्डाघाट
(B) नालागढ़
(C) पाँवटा साहिब
(D) मनाली
उत्तर- (C) पाँवटा साहिब
10. “छड़ी यात्रा ” प्रसिद्ध है-
(HP Clerk-2016)
(A) बिजली महादेव की
(B) मणीमहेश की
(C) श्री नैना देवी की
(D) शिवरात्री मेले की
उत्तर- (B) मणीमहेश की
+ There are no comments
Add yours