61. महमूद गजनवी के द्वारा काँगड़ा का किला गया सन् ………. में हथियाया और लूटा गया ।
(HP State. Asst. (Pre)-2012 (HP Female Health Worker-2012 (HP ETI-2012)
(a) 1009
(b) 1008
(c) 1007
(d) 1005
62. 1009 ई. में निम्न में से किसने नागरकोट (काँगड़ा) को लूटा था ? (HP PTI-2012 (HP TET (Art)-2012)
(a) मुहम्मद गौरी
(b) महमूद गजनवी
(c) नादिरशाह
(d) अहमदशाह अब्दाली
63. नूरपुर का कौन-सा शासक सिकंदर लोदी का समकालीन था ? (HP Head Master-2012) (b) भीलपाल
(a) भक्तपाल
(b) भीलपाल
(c) वासदेव
(d) नागपाल
64. मुहम्मद-बिन-तुगलक ने कांगड़ा दुर्ग को कब जीता? (HP JBT-2014)
(a) 1737
(b) 1437
(c) 1527
(d) 1337
65. महमूद गजनवी की सेना ने काँगड़ा के कौन-से मंदिर को नष्ट (Naib Tehsildar (Pre)-2008) किया ?
(a) महाकाली
(b) चामुण्डा
(c) ब्रजेश्वरी
(d) ज्वालामुखी
66. काँगड़ा के शासक जयचन्द को किस मुगल बादशाह ने कैद कर लिया था ? (HP JBT-2014)
(a) औरंजगेव
(b) अकबर
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ
67. हिमाचल के किस राजा को औरंगजेब ने छत्रपति का खिताब दिया था ? (HAS Stat. Asst. (Pre)-2012)
(a) पहाड़चंद
(b) पद्मसिंह
(c) सुमेरचंद
(d) केहरी सिंह
68. नागरकोट के किले के भीतर किस मुस्लिम शासक ने मस्जिद का निर्माण करवाया था ?
(a) फिरोजशाह तुगलक
(b) अकबर
(c) जहाँगीर
(d) औरंगजेब
69. मुगल साम्राज्य के विघटन के बाद किस शासक ने अपने राज्य का विस्तार किया ? ]
(a) राजा रूपचंद
(b) राजा विधिचंद
(c) राजा घमण्डचंद
(d) महाराजा रणजीत सिंह
70. निम्नलिखित में से किस नगर में जहाँगीर ने किले के अंदर मस्जिद बनवाई?
(a) हमीरपुर
(b) नागरकोट
(c) मण्डी
(d) ऊना
71. मुहम्मद गौरी के आक्रमण के समय चम्बा का शासक कौन था ?
(a) विजय वर्मन
(b) पृथ्वी वर्मन
(c) जसाटा वर्मन
(d) साहिब वर्मन
72. 1009 में महमूद गजनवी के आक्रमण के समय कांगड़ा कौन था? का राजा
(a) दीपचंद
(b) जगदीशचंद
(c) लक्ष्मणचंद
(d) श्रीचंद
इसे भी पढ़ें
Founder of the Princely States of Himachal Pradesh, and Year of Establishment
हिमाचल प्रदेश में स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी प्रमुख गतिविधियाँ
Samuel Evans Stokes and Baba Kanshiram : सैमुअल इवांस स्टोक्स और बाबा कांशीराम
important HP GK in Hindi | H GK IN HINDI
Very Important Himachal GK – HP GK 120 Questions
Himalayan Hill States Sub Regional Council : हिमालयन हिल स्टेट्स सब रीजनल कौन्सिल
Rebellion in Dodra Quar : डोडरा क्वार में विद्रोह
Founder of the Princely States of Himachal Pradesh, and Year of Establishment
+ There are no comments
Add yours