HP GK 2023 | HIMACHAL GK

Estimated read time 1 min read

51. अपनी भारत विजय के बीच में ब्यास नदी से आगे न बढ़ने के सिकंदर के निर्णय का मुख्य कारण क्या था ?

(a) ब्यास तथा अन्य नदियों में आई बाढ़

(b) भारतीय शासकों द्वारा इकट्ठी की गई बड़ी सेना का डर

(c) अपने सरदारों का विद्रोह

(d) अपने भविष्यवक्ताओं की सलाह

 

52. किस भारतीय सम्राट ने कुलिंदों, यौधेयों व अर्जुनेयों को अपनी सम्प्रभुत्ता स्वीकार करने के लिए बाध्य किया था?

(a) चन्द्रगुप्त मौर्य 

(b) समुद्रगुप्त

(c) महापद्म नंद

(d) कनिष्क

53. सन् 480-490 में गुप्त साम्राज्य के विघटन के पश्चात् निम्नलिखित में से किसने अपने को एक शक्तिशाली शासक के रूप में स्थापित किया था? 

(a) मिहिरकुल

(b) तोरमाण

(c) यशोवर्धन

(d) हर्ष

54. अशोक द्वारा हिमाचल प्रदेश की पौंटा घाटी में निर्मित एक स्तूप को एक मुसलमान शासक ने दिल्ली में कहाँ स्थानांतरित किया ?

(a) चांदनी चौक

(b) पहाड़गंज

(c) फिरोजशाह कोटला

(d) शाहदरा

55. तोरमाण कौन था ?

(a) पाँचवीं शताब्दी का एक हूण आक्रमणकारी व शासक

(b) गुप्त वंश का एक इतिहासकार

(c) सिकंदर की सेना का एक सरदार

(d) चीन में बौद्ध धर्म का प्रचारक एक भिक्षु

56. 1337 ई. में किस मुस्लिम शासक ने काँगड़ा (नागरकोट) किले पर कब्जा किया था ?

(a) मुहम्मद बिन तुगलक

(b) तैमूर लंग 

(c) महमूद गजनवी

(d) मुहम्मद गौरी

57. 14वीं सदी के उत्तरार्द्ध में किस मुस्लिम बादशाह ने छः माह तक नागरकोट के किले पर घेरा डालकर उसके शासक को आत्मसमर्पण करने पर विवश कर दिया था ?

(a) महमूद गजनवी 

(b) मुहम्मद बिन तुगलक

(c) मुहम्मद गौरी

(d) फिरोजशाह तुगलक

58. शाहिया राजवंश के हिन्दू राजा जयपाल को गजनी के शासक सुबुक्तगीन के साथ एक अपमानजनक संधि करने के लिए क्यों बाध्य होना पड़ा ?

(a) अपने एक सिपहसालार के विद्रोह के कारण

(b) पुत्र की मृत्यु के कारण

(c) धन के अभाव के कारण बर्फीले

(d) तूफान के कारण

59. वे 300 संस्कृत पुस्तकें जिनका फिरोजशाह तुगलक की आज्ञा से फारसी में अनुवाद किया गया था, निम्नलिखित में से किस मंदिर में रखी गई थीं?

(a) ज्वालामुखी

(b) मसरूर

(c) बैजनाथ

(d) त्रिलोकीनाथ

60. तैमूर लंग ने किस वर्ष काँगड़ा (नागरकोट) पर आक्रमण किया था ? (HAS (Pre)-2008)

(a) 1375 A.D. 

(b) 1398 A.D.

(c) 1401 A.D.

(d) 1450 A.D. 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours