HP GK 2023 | HIMACHAL GK

Estimated read time 1 min read

41. चकली ताँबे के सिक्के जो 10वीं शताब्दी के आसपास मौजूद थे हिमाचल प्रदेश के किस क्षेत्र से संबंधित थे? (HP Lecturer Polytechnic – 2016)

(a) बिलासपुर 

(b) कांगड़ा

(c) चम्बा

(d) कुल्लू

42. एक ताम्रपत्र के आनुसार विक्रमी संवत् 1717 चम्बा शहर, शक संवत् के अनुसार किस वर्ष में पड़ेगा? (HP Lecturer Electrical Communication Engg.- 2016)

(a) 1582

(c) 1602

(b) 1592

(d) 1612

43. निम्नलिखित में से किस रियासत के पास 150 से अधिक ताम्रपत्र स्वत्व-व-संलेख हैं? (HP PGT (Geography)-2016)

  (a) काँगड़ा 

(b) चम्बा

(c) बुशहर

(d) सिरमौर

44. चम्बा रियासत के पास 150 से अधिक ताम्रपत्र स्वत्व-संलेख हैं। इनमें लगभग कितने मोहम्मडन (मुस्लिम) काल से भी पहले के हैं? (HP PGT (Economics)-2016)

(a) शून्य 

(b) दो

(c) पाँच

(d) सात

45. काँगड़ा के पठियार और कन्हियारा के प्राचीन चट्टानी शिलालेख किस लिपि में हैं? (HAS (Pre)-2015)

(a) ब्राह्मी और टांकरी 

(b) खरोष्ठी और टांकरी

(c) ब्राह्मी और खरोष्ठी

(d) खरोष्ठी और फारसी

46. टोन्स और यमुना नदी के समीप स्थित कालसी में किसने पत्थर पर लिखित राजघोषणा का निर्माण करवाया था ?

(a) चन्द्रगुप्त

(b) कनिष्क

(c) बुद्ध

(d) अशोक

47. नागरकोट का किला कब तक तुर्कों (महमूद गजनवी) के कब्जे में रहा? (HP Account Officer (HP SEBL)-2015)

(a) 1192 ई. तक

(b) 1043 ई. तक

(c) 1092 ई. तक

(d) 1143 ई. तक

48. मुहम्मद बिन तुगलक ( 1337 ई.) के आक्रमण के समय काँगड़ा का राजा कौन था? (HP Asst. Prof. (Geography)-2018)

(a) जयचंद 

(b) श्रीचंद

(c) पृथ्वीचंद

(d) दीपचंद

49. जब फिरोजशाह तुगलक के बेटे नसीर-उद्-दीन को 1387 के आस-पास उसके चचेरे भाइयों ने सत्ता से हटा कर भगा दिया तो उसने कहाँ शरण ली ? कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर (HP PGT (Pol. Sci.)-2016)

(i) सिरमौर की पहाड़ियों में

(ii) काँगड़ा के किले में

(iii) मलौण के किले में

कोड:

(a) केवल (i) सही है

(b) केवल (ii) सही है

(c) केवल (iii) सही है

(d) (i) और (ii) दोनों सही हैं

 

50. फिरोजशाह तुगलक के काँगड़ा आक्रमण के समय काँगड़ा का राजा कौन था? (HP Account Officer (Industries) – 2015)

(a) परब चंद 

(b) रूप चंद

(c) पृथ्वी चंद

(d) मेघ चंद

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours