HP GK 2023 | HIMACHAL GK

Estimated read time 1 min read

31. ह्वेनसांग ने भारत की यात्रा किस वर्ष की ? (HP Asst. Prof. (ASH) Physics-2016)

(a) 629 BC 

(b) 292 BC

(c) 629 AD

(d) 922 AD 

32. अपने प्राचीनतम ढाँचे के लिए प्रसिद्ध गाँव जिसका नाम सिकंदर महान से जोड़ा जाता है। (HP Computer Operator- 2013)

(a) परागपुर

(b) लोसर

(c) मलाणा

(d) कहलूर 

33. समुद्रगुप्त ने किस शताब्दी में हिमाचल प्रदेश में नवगठित राज्यों को ने अपने अधीन किया था ? (HP PTI-2014)

(a) पहली शताब्दी

(b) तीसरी शताब्दी

(c) चौथी शताब्दी

(d) छठी शताब्दी

34. सिकंदर ने किस वर्ष व्यास नदी के तट पर कदम रखा था ?

(a) 326 BC 

(b) 221 AD

(c) 550 AD

(d) 50 BC

35. किस प्रसिद्ध लेखक ने पर्वतीय क्षेत्र में खस गणराज्यों और मैदानी क्षेत्र के आर्य राजतंत्रों के बीच सम्पर्क का अपनी पुस्तकों में वर्णन किया है?

(a) चाणक्य 

(b) चरक

(c) पाणिनी

(d) व्यास

36. हिमाचल प्रदेश के राणाओं और ठाकुरों के बारे में कौन-से  स्रोत हैं? (HP Allied Services-2015)

(a) राजतरंगिणी

(b) बैजनाथ की प्रशस्तियाँ मुख्य सूचना

(c) चम्बा रियासत में पाए जाने वाले शिलालेख

(d) उपर्युक्त सभी

37. बौद्ध विद्वान चन्द्रगोमि ने किस सदी के आसपास औदुम्बरों के बारे में लिखा? (HP Asst. Prof. (Geography)-2018)

(a) दूसरी सदी 

(b) तीसरी सदी

(c) पाँचवीं सदी

(d) सातवीं सदी

38. निम्नलिखित में से कौन-सी प्राचीन जनजाति अंत: हिमालयन तराइन, गंगा से चन्द्रभागा तक, गुप्तकाल तक बसी हुई मानी (HP Naib Tehsildar (Main)-2018) जाती है?

(a) दास

(b) किन्नर

(c) किरात

(d) नाग

39. प्रसिद्ध भाषाविज्ञानी प्रियर्सन के अनुसार हिमालयन भूभाग के प्रथम (पूर्व) परिचित ‘इण्डो-आर्यन्स’ कौन से थे? (HP Naib Tehsildar (Main)-2018)

(a) खस

(b) नागा

(c) दास

(d) किरात

40. कुलिंद स्थायी रूप से कहाँ निवास करते थे? (HP Clerk-2018)

(a) कांगड़ा

(b) कुल्लू

(c) किन्नौर

(d) शिमला और सिरमौर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours