21. प्रदेश के अनार्य राजा शाम्बर का किस आर्य राजा से कई बार युद्ध हुआ? (HP Clerk-2010)
(a) दुगेन्द्र
(b) दिवोदास
(c) सशांक
(d) पुथु
22. आर्य राजा दिवोदास का मुख्य सलाहकार कौन था ?
(a) ऋषि भारद्वाज
(b) पाणिनी
(c) कपिल मुनि
(d) मेगस्थनीज
23. हिमाचल प्रदेश की दूसरी सबसे पुरानी पहाड़ी रियासत कौन-सी थी ?
(a) त्रिगर्त
(b) भरमौर
(c) कुटलेहर
(d) कुल्लूत
24. सोहन घाटी, जो 40 हजार वर्ष पुराने औजारों की खुदाई के लिए कभी प्रसिद्ध हुई थी, अब कहाँ स्थित है?
(a) तिब्बत में
(b) नेपाल में
(c) पाकिस्तान में
(d) अफगानिस्तान में
25. किरात राजा व आर्य राजा के बीच 40 वर्षों तक चले युद्ध का वर्णन किस धर्म ग्रंथ में मिलता है?
(a) कठोपनिषद् में
(b) ऋग्वेद में
(c) अथर्ववेद में
(d) हितोपनिषद् में
26. ऋग्वेद में वर्णित दिवोदास और शाम्बर के बीच युद्ध कितने वर्ष तक चला ?
(a) 10 वर्ष
(b) 15 वर्ष
(c) 40 वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं
27. पूर्व वैदिक काल में शिवालिक घाटियों के निवासी कौन थे ?
(a) दस्यु (b) किन्नर (c) आर्य (d) नागा
28. पांडवों ने 12 वर्ष का वनवास किस क्षेत्र में बिताया था ?
(a) बिलासपुर (b) सिरमौर (c) महासू (d) काजा
29. 20वीं शताब्दी में कुलिंद राज्य के सिक्के किस स्थानों पर प्राप्त हुए?
(a) कालका
(b) नागरकोट
(c) अम्बाला व सहारनपुर
(d) नालागढ़
30. अपने वर्णन में किसने त्रिगर्त को ‘पूर्व से पश्चिम 267 मील लम्बा तथा उत्तर से दक्षिण 213 मील चौड़ा राज्य’ बताया है? (HP Naib Tehsildar (Main)-2018)
(a) पाणिनी
(b) कल्हण
(c) ह्वेनसांग
(d) टॉलमी
+ There are no comments
Add yours