11. ‘औदुम्बर’ (कौशिक गोत्र ) किस साधु के साथ अपना संबंध जोड़ते हैं? (HP Asst. Prof. (CC) Zoology-2016)
(a) वशिष्ठ
(b) भृगु
(c) विश्वामित्र
(d) पराशर
12. भारत के किस प्राचीन गंथ में खस का वर्णन है ? (HP PGT (English)-2016)
(a) भागवत पुराण
(b) वायु पुराण
(c) बृहत संहिता
(d) ये सभी
13. शाम्बर राजा जो आर्य राजा दिवोदास के विरुद्ध लड़ा था, किस प्राचीन जनजाति से संबंधित था ? (HP PGT (Maths)-2016)
(a) किन्नर
(b) खस
(c) किरात
(d) दास
14. किस धर्मग्रन्थ के अनुसार कोल, किरात, यक्ष और नाग जैसी अनार्य जनजातियाँ हिमाचल प्रदेश में आर्यों से पहले बसी हुई थीं? (HP CDPO-2014)
(a) महाभारत
(b) ऋग्वेद
(c) मनुस्मृति
(d) योगवशिष्ठ
15. प्राचीन आर्य नरेश दिवोदास और शाम्बर के मध्य 40 वर्षों तक चलने वाले युद्ध में किसकी हार हुई ? (HAS (Pre)-2012)
(a) शक
(b) खस
(c) किरात
(d) किन्नर
16. हिमाचल प्रदेश में प्राचीन अभिलेख किस एक लिपि में उत्कीर्ण नहीं किए गए हैं? (HAS (Pre)-2009)
(a) शारदा
(b) ब्राह्मी
(c) इण्डो-ग्रीक
(d) नागरी
17. औदुम्बर शासकों के सिक्कों पर कौन-सी आकृति पाई गई है? (HP Clerk-2014)
(a) कमल
(b) त्रिशूल
(c) मोर
(d) शंख
18. ऋग्वेद में वर्णित ‘दशराग’ का क्या अर्थ है? (HAS (Pre)-2011)
(a) इंद्र की स्तुति में शास्त्रीय राग
(b) सूर्य की स्तुति में एक मंत्र
(c) 10 आर्य राजाओं में भीषण युद्ध
(d) पृथ्वी माता की स्तुति में दस पंक्तियों का एक मंत्र
19. महाभारत के युद्ध में कौरव पक्ष की ओर से लड़ने वाला राजा सुशर्मा हिमाचल प्रदेश के एक महत्वपूर्ण राजवंश का संस्थापक माना जाता है। वह राजवंश किस नाम से अभिज्ञात है? (HP Naib Tehsildar (Pre)-2011
(a) कटोच
(b) मनकोटिया
(c) पठानिया
(d) कठवाल
20. महाभारत के युद्ध में काँगड़ा के किस कटोचवंशीय राजा ने कौरवों की ओर से युद्ध में भाग लिया था? (HP Clerk-2010)
(a) जगतचन्द्र
(b) सचेन्द्र
(c) गणेशचन्द्र
(d) सुशर्माचन्द्र
+ There are no comments
Add yours