1. महाराजा समुद्रसेन द्वारा जारी हिमाचल प्रदेश का महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक दस्तावेज ‘निरमंड ताम्र पत्र’ किस सदी से सम्बन्धित है? (HAS (Pre)-2019)
(a) बिलासपुर (b) कांगड़ा (c) चम्बा (d) कुल्लू
2. ‘अदुम्बरों’ को ‘शल्ब’ की एक शाखा का वर्णन अपनी पुस्तक ‘वृत्ति’ में करने वाले चन्द्रगोमिन थे (HAS (Pre)-2019)
(a) बौद्ध विद्वान (b) जैन विद्वान (c) संस्कृत विद्वान (d) पारसी विद्वान
3. निम्न में से किस राजवंश की स्थापना भगवान श्री कृष्ण के सुपुत्र प्रद्युम्न द्वारा की गई मानी जाती है ? (HAS (Pre)-2019)
(a) त्रिगर्त
(b) कुलूत
(c) बुशहर
(d) सिरमौर
4. हुएन – – – सांग के अनुसार सातवीं सदी के दौरान निम्नलिखित में से वह कौन-सा राज्य था जहाँ बीस बौद्ध संगमों में एक हजार पुरोहित महायान का अध्ययन करते थे? (HAS (Pre)-2019)
(a) त्रिगर्त
(b) कुलूत
(c) जालंधर
(d) मथुरा
5. जालंधर और त्रिगर्त के राजपरिवारों के विस्तृत इतिहास की चर्चा करने वाले प्रथम विद्वान थे— (HAS (Pre)-2019)
(a) हुएन-त्सांग (b) अलबरूनी (c) पाणिनी (d) ए. कनिंघम
6. त्रिगर्त का सर्वप्रथम ऐतिहासिक वर्णन किस संस्कृत विद्वान के लेखों में पाया गया? (HAS (Pre)-2019)
(a) विशाखदत्त
(b) कालिदास
(c) वराहमिहिर
(d) पाणिनी
7. भरमौर नगर की स्थापना किसने की जिसे राज्य की राजधानी भी बनाया गया ? (HAS (Pre)-2019)
(a) मेरुवर्मन (
b) आदिवर्मन
(c) साहिलवर्मन
(d) ललितवर्मन
8. सन् 1804 में बिलासपुर, मण्डी, चम्बा और काँगड़ा के छोटे राजाओं ने संसारचंद शासित काँगड़ा को पराजित करने के लिए किसे सामूहिक निमंत्रण दिया? (HAS (Pre)-2019)
(a) सिख
(b) गोरखा
(c) अंग्रेज
(d) इनमें से कोई नहीं
9. औरंगजेब ने बुशहर के राजा केहरी सिंह को किस उपाधि से नवाजा ? (HAS (Pre)-2019)
(a) महाराजा
(b) छत्रपति
(c) बादशाह
(d) पहाड़ों का सुल्तान
10. ‘विचित्र नाटक’ नादौन की लड़ाई की जानकारी का एक मुख्य स्त्रोत है, जो आत्मकथा मानी जाती है— (HAS (Pre)-2019)
(a) कहलूर के राजा भीमचंद की
(b) विजरवाल के राजा दयाल की
(c) गुरु तेगबहादुर की
(d) गुरु गोविंद सिंह की
10. ‘विचित्र नाटक’ नादौन की लड़ाई की जानकारी का एक मुख्य स्रोत है, जो आत्मकथा मानी जाती है— (HAS (Pre)-2019)
(a) कहलूर के राजा भीमचंद की
(b) विजरवाल के राजा दयाल की
(c) गुरु तेगबहादुर की
(d) गुरु गोविंद सिंह
+ There are no comments
Add yours