• शिमला 1850 से 1860 ई. की घटनाएँ
लॉर्ड डलहौजी ने वर्षा ऋतु में किन्नौर के चीनी को रहने के लिए चुना। यहाँ रहने का उनका उद्देश्य तिब्बत से व्यापारिक सम्बन्ध खोलने का भी था। लॉर्ड डलहौजी के आदेश पर कर्नल कैनेडी और मेजर ब्रिग्स ने शिमला से चीनी तक सड़क का निर्माण करवाया। डलहौजी ने अपने ‘चीनी प्रवास’ के दौरान 1850-51 ई. में ‘हिंदुस्तान – तिब्बत सड़क का निर्माण शुरू करवाया जो 1860 ई. से परिवहन के लिए इस्तेमाल हुआ।
मेजर ब्रिग्ज ने 1850 ई. में ढली में सुरंग बनवाई। 1851-52 ई. में शिमला नगरपालिका की स्थापना हुई। बिशप कॉटन स्कूल (B.C.S) की 1859 ई. में स्थापना हुई। 1857 ई. में कर्नल कैथयंग का आवास एलर्जली बनकर तैयार हुआ। 1857 ई. के विद्रोह के समय लॉर्ड विलियम हे शिमला के उपायुक्त और जनरल एन्सन, आर्मी के कमाण्डर-इन-चीफ (शिमला) थे।
+ There are no comments
Add yours