शिमला 1840 से 1850 ई. की घटनाएँ
कर्नल जे. बायलू ने 1844 ई. में ऑब्जरवेटरी हाउस का निर्माण करवाया जो बाद में वायसरीगल लॉज बना। गवर्नर जनरल लॉर्ड हार्डिंग और कलकत्ता के विशप रे. डेनियल विल्सन ने 1844 ई. को शिमला के क्राइस्ट चर्च की रिज मैदान पर नींव रखी जो 1857 ई. में बनकर तैयार हुआ। 1844 ई. में यू.एस. क्लब बना । लॉर्ड डलहौजी का शिमला में आवास स्ट्राबरी हिल और कैनेडी हाउस रहा। उनका एक कॉटेज महासु की पहाड़ी संभवतः वाइल्ड फ्लावर हॉल में भी था।
+ There are no comments
Add yours