Important History of Modern Shimla | आधुनिक शिमला का इतिहास

Estimated read time 1 min read

शिमला की 1830 से 1840 ई. की घटनाएँ

मेजर कैनेडी ने 1830 ई. में शिमला शहर के लिए रावीं के बदले क्योंथल के राजा से फागली, बैमलोई, कनलोग, खलीनी आदि 12 गाँव लिए तथा महाराजा पटियाला से चार गाँव कैंथू, योग और बधोग आदि लिए थे। 1830 ई. में ही शिमला शहर की पहली मस्जिद गुलबुद्दीन का निर्माण किया गया। गवर्नर जनरल लॉर्ड बैंटिंक ने 1832 ई. में शिमला की यात्रा की। बैंटिंक के कार्यकाल में ही ब्रिटिश इंडिया सरकार ने शिमला का अधिकांश तथा मूल – अधिग्रहण किया।

 

शिमला के पुराने डाक बंगले को गिराकर बैंटिंक कैसल का निर्माण किया गया। अब यह भवन ग्रांड होटल के नाम से जाना जाता है। शिमला पहाड़ी क्षेत्र में मेजर कैनेडी ने आलू की खेती शुरू करवाई। 1838 ई. में ऑकलैण्ड हाउस में अफगानिस्तान पर हमले का फैसला लिया गया।

 

कर्नल रॉथनी ने 1838 ई. में रॉथनी कैसल का निर्माण करवाया। शिमला में अपने आवास के लिए 1836 ई. में जमीन खरीदने वाले लॉर्ड ऑकलैण्ड प्रथम ब्रिटिश शासक थे। इस जमीन पर ऑकलैण्ड हाउस का निर्माण हुआ। 1938 ई. में इसे मूलत: इलिजियम कहा जाता था जो ऑकलैण्ड के नाम से प्रसिद्ध हुआ ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours