शिमला शहर की खोज | Explore Shimla City
स्कॉटलैण्ड के दो अधिकारियों कैप्टन पैट्रिक जेराड और अलेक्जेन्डर जेराड ने सन् 1817 ई. में अपनी डायरी में शिमला गाँव का वर्णन किया था। सर्वप्रथम शिमला की खोज शिमला पहाड़ी रियासत के पहले असिस्टेंट पॉलिटिकल एजेन्ट लेफ्टिनेंट रोज ने 1819 ई. में की थी। रोज ने यहाँ पर लकड़ी का मकान (कॉटेज) बनवाया। शिमला में पहला पक्का मकान चार्ल्स पैट कैनेडी ने 1822 ई. में बनवाया जो कैनेडी हाउस के नाम से विख्यात हुआ।
लॉर्ड एमहर्स्ट शिमला आने वाले पहले गवर्नर जनरल थे जो 1827 ई. में शिमला के ग्रीष्मकालीन प्रवास के दौरान कैनेडी हाउस में ठहरे थे। यहाँ इनसे मिलने राजा गढ़वाल, राजा बुशहर, राणा जुब्बल और सिख सम्राट रणजीत सिंह का एक शिष्टमण्डल भी आया था।
लॉर्ड एमहर्स्ट ने इस प्रवास के दौरान कहा था- “मैं और चीन का राजा आधी मानव जाति पर राज करते हैं फिर भी हमें नाश्ते का समय मिल जाता है।” लॉर्ड काम्बरमेयर ने 1828 ई. में काम्बरमेयर पुल का निर्माण करवाया। इसके अलावा 1828 1829 में शिमला में बैंटिक कैसल, ऑकलैण्ड हाउस, स्नोडन और बैनिमोर भवन बनकर तैयार हुए।
+ There are no comments
Add yours