Important History of Modern Shimla | आधुनिक शिमला का इतिहास

Estimated read time 1 min read

शिमला का नामकरण | SHIMLA HISTORY 

शिमला के नामकरण का आधार आद्याशक्ति के होने की रोचक गाथा रही है। जनश्रुति है कि वर्तमान शिमला में कालीबाड़ी मन्दिर बनने से पूर्व यहाँ भगवती काली का मन्दिर था जिसे श्यामला देवी (नीली महिला) के नाम से जाना जाता था। इस मन्दिर में काली की प्रस्तर प्रतिमा स्थापित थी। काली का एक अन्य मन्दिर रॉथनी कैसल भवन के समीप भी रहा है।

SHIMLA HIMACHAL
SHIMLA HIMACHAL

शिमला शहर का नामकरण श्यामला देवी के नाम पर हुआ जो कि भगवती काली का दूसरा नाम है। रॉथनी कैसल के पास जाखू पहाड़ी पर श्यामला देवी का छोटा-सा मंदिर था जिसे ब्रिटिश काल में काली बाड़ी में स्थानांतरित किया गया। श्यामला देवी के नाम पर ही शिमला का नामकरण हुआ है। शिमला के आस-पास की छोटी-बड़ी 28 रियासतों को ब्रिटिश सरकार ने इकट्ठा कर 1816 ई. में शिमला जिले का गठन किया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours