सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी ने काँगड़ा, ज्वालामुखी, कुल्लू, सिरमौर और लाहौल-स्पीति की यात्रा की। उनकी इस यात्रा की याद में सबाथू के नजदीक जोहरसर में गुरुद्वारा बना है। पाँचवें सिख गुरु अर्जुन देव जी ने पहाड़ी राज्यों में भाई कल्याण को हरमिंदर साहिब (स्वर्ण मंदिर) के निर्माण के लिए चंदा एकत्र करने के लिए भेजा।

कुल्लू, सुकेत, मण्डी, चम्बा और हरिपुर के राजा गुरु अर्जुन देव के शिष्य बने । छठे गुरु हरगोविंद जी ने बिलासपुर (कहलूर) के राजा की तोहफे में दी हुई भूमि पर कीरतपुर शहर बसाया तथा गद्दी की स्थापना की। नवें सिख गुरु तेगबहादुरजी ने कहलूर (बिलासपुर) से जमीन लेकर (तीन गाँव) ‘मखोवाल’ गाँव की स्थापना की जो बाद में आनंदपुर साहिब कहलाया। यह उनका निवास स्थान बना।
इसे भी पढ़ें
हिमाचल इतिहास और जहाँगीर, Himachal History and Jahangir
हिमाचल इतिहास और शाहजहाँ, Himachal History and Shahjahan
हिमाचल इतिहास और औरंगजेब, Himachal History and Aurangzeb
HP History : मुगलों का पतन और, राजाओं का विद्रोह
History of Modern Himachal (Sikh) आधुनिक हिमाचल का इतिहास (सिख)
+ There are no comments
Add yours