
प्रदेश सरकार ने इन कक्षाओं को अभी खोलने का फैसला नहीं लिया है ऐसे में बीस मार्च तक इन कक्षाओं की ऑनलाइन परीक्षा करने का फैसला लिया गया है। बीते दिनों हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में पांचवी कक्षा और आठवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए नियमित तौर पर कक्षाएं लगाने का फैसला लिया गया है।
प्रदेश के ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों में एक फरवरी और शीतकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों में 15 फरवरी से नियमित कक्षाएं शुरू होंगी। इन कक्षाओं की परीक्षाओं को लेकर स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से बीते दिनों संभावित डेटशीट भी जारी कर दी गई है।
चुनाव प्रक्रिया निपटी, अब सैनिटाइज होंगे स्कूल

विद्यार्थियों के आने-जाने और लंच के समय को भी तय किया जाएगा। स्कूलों के माइक्रो प्लान के आधार पर एक फरवरी से नियमित कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि किसी भी विद्यार्थी पर स्कूल में आने को लेकर दबाव नहीं बनाया जाएगा। ऑनलाइन पढ़ाई पहले की तरह जारी रहेगी। दसवीं और बारहवीं कक्षा के साप्ताहिक यूनिट टेस्ट भी जल्द शुरू होंगे।