1. हिमाचल प्रदेश से कितने राज्यों की सीमा जुड़ी हुई है? (HP Clerk)
(a) 7
(b) 6
(c) 4
(d) इनमें से कोई नहीं
2. हिमाचल प्रदेश के कुल क्षेत्र (क्षेत्रफल) का लगभग कितना प्रतिशत लाहौल-स्पीति जिले में पड़ता है?(HP Naib Tehsildar (Pre)
(a) 14.03%
(b) 18.64%
(c) 24.85%
(d) 28.16%
3. हिमाचल प्रदेश के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग कितने प्रतिशत जनजातीय क्षेत्र में आता है?(HP PGT (Geo)
(a) 10%
(b) 20%
(c) 30%
(d)40%
4. हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिले का क्षेत्रफल लगभग कितने वर्ग किमी है? (HP Allied Services)
(a) 3957 वर्ग किमी
(b) 5739 वर्ग किमी
(c) 7395 वर्ग किमी
(d) 9537 वर्ग किमी

5. किन्नौर के अलावा किस जिले की सीमा तिब्बत से लगती है? (ASH) English)
(a) चम्बा
(b) लाहौल-स्पीति
(c) कुल्लू
(d) इनमें से कोई नहीं
6. हिमाचल प्रदेश की तिब्बत के साथ लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखा की लंबाई है ? (HP Asst. Prof. Com. Engg
(a) 200 किमी
(b) 300 किमी
(c) 400 किमी
(d) 500 किमी
7. हिमाचल प्रदेश की सीमा जो जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड के साथ लगती है, उसकी कुल लंबाई कितनी है? (HP Asst.Prof. Economics)
(a) 550 किमी
(b) 785 किमी
(c) 970 किमी
(d) 1220 किमी
8. हिमाचल प्रदेश की चौड़ाई (काँगड़ा से किन्नौर तक) कितनी है? (HP Workshop Superintendent (Pol)
(a) 125 किमी
(b) 230 किमी
(c) 270 किमी
(d) 325 किमी
9. किन-किन जिलों की सीमा तिब्बत से लगती है?(HP Medical Officer)
(a) चम्बा और लाहौल-स्पीति
(b) लाहौल-स्पीति और कुल्लू
(c) कुल्लू और किन्नौर
(d) किन्नौर और लाहौल-स्पीति
10. ऊँची एवं उत्तुंग पर्वत चोटियाँ ‘शिला’ एवं ‘रिवो पार्जिउल’ किस पर्वत श्रृंखला का भाग हैं? (HP Naib Tehsildar (Main)
(a) पीर पंजाल
(b) जास्कर
(c) धौलाधार
(d) रोहतांग
11. हिमाचल प्रदेश की सर्वाधिक जानी-पहचानी चोटी जो कि कुछ-कुछ स्विट्जरलैण्ड की ‘मैटरहॉर्न’ से मिलती-जुलती है? (HP Naib Tehsildar (Main)
(a) शिला
(b) किन्नर कैलाश
(c) जीफांग (गेफांग)
(d) मनेरांग
12. निम्न में से कौन-सा हिमालय क्षेत्र हिमाचल प्रदेश का सर्वाधिक भौगोलिक क्षेत्र घेरता है?
(a) उप-हिमालयी क्षेत्र
(b) मध्य-पर्वतीय क्षेत्र
(c) उच्च पर्वतीय क्षेत्र
(d) ट्रांस हिमालयी क्षेत्र
13. चोलांग चोटी स्थित है? (HP TGT (Art)
(a) जास्कर पर्वत-श्रेणी में
(b) पांगी पर्वतमाला में
(c) धौलाधार पर्वत-श्रेणी में
(d) इनमें से कोई नहीं
14. बड़ा काण्डा चोटी कौन-से जिले में स्थित है? (HP HRTC JOA
(a) शिमला
(d) मण्डी
(c) चम्बा
(b) कांगड़ा
15. ‘गौरी देवी का टिब्बा’ चोटी कहाँ पर स्थित है? (HP JOA IT)
(a) चम्बा
(b) काँगड़ा
(c) कुल्लू
(d) किन्नौर
16. नारशिंग टिब्बा हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है? (HP Project Manager (DIC)
(a) बिलासपुर
(b) कुल्लू
(c) चम्बा
(d) सिरमौर
17. धार बैरकोट हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?(HP Naib Tehsildar (Main)
(a) बिलासपुर
(b) सोलन
(c) कुल्लू
(d) मण्डी
18. निम्नलिखित जोड़ों में बेमेल जोड़ा ढूंढ़िए (HAS (Pre)
(a) त्यून धार-चम्बा
(b) जाख धार-हमीरपुर
(c) हरिपुर धार-सिरमौर
(d) सांझी धार-शिमला
19. चोलांग चोटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?(HP Allied Services)
(a) सिरमौर
(b) कुल्लू
(c) शिमला
(d) काँगड़ा
20. ‘मेवा कुन्दिनू’ चोटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है? (HP Law Officer (Industries)
(a) चम्बा
(b) कुल्लू
(c) किन्नौर
(d) बिलासपुर
21. ‘डिबीबोकरी पिरामिड’ हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है? (HP Law Officer (MPP/Power)
(a) चम्बा
(b) कुल्लू
(c) सिरमौर
(d) लाहौल-स्पीति
22. ‘बुरुआ दर्रा या बुरान घाटी’, ‘किमियल या खमीलोगो दर्रा’, ‘बोलु दर्रा’ तथा ‘लमखागा दर्रा’ हिमाचल प्रदेश की किस घाटी के दक्षिणी कटक के समपार्श्व में स्थित हैं? (HP Naib Tehsildar (Main)
(a) बस्पा घाटी
(b) यतलज घाटी
(c) भाभा घाटी
(d) हंगरांग घाटी
23. किस दर्रे को शिंगो-ला के नाम से जाना जाता है?(HPAS (Pre) Exam)
(a) जास्कर दर्रा
(b) बारालाचा दर्रा
(c) रोहतांग दर्रा 2
(d) जलोड़ी दर्रा
24. कौन-सा पर्वतीय दर्रा स्पीति को लद्दाख से जोड़ता है?
(HP Asst. Prof. (Geo.)
(a) कुंजम
(b) कांगला
(c) हामटाह
(d) कुग्टी
25. हामटाह पर्वतीय दर्रा हिमाचल प्रदेश के किस कस्बे के पास है? (HP Asst. Prof. (Eco.)
(a) चम्बा
(b) रामपुर
(c) कुल्लू
(d) मनाली
26. किन्नौर एवं गढ़वाल को कौन-सा दर्रा जोड़ता है?(HP PGT (Music Instrumental)
(a) चरांग
(b) लामखागा
(c) कामीलागा
(d) ये सभी