Himachal Panchayat Election: हिमाचल प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए पंचायती राज चुनाव में जिला चम्बा की भरमौर तहसील की पंचायत औरा में मात्र 10 वोट कम पड़ने के कारण मुन्नों देवी पत्नी शिव प्रसाद (पूर्व उपप्रधान) को हार का सामना करना पड़ा।

जबकि नवनिर्वाचित प्रधान सोनू देवी को 10 वोट अधिक मिलने से उन्हें जीत हासिल हुई
आपको बता दे औरा पंचायत चुनाव में 4 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया जिसमे मुन्नों देवी पत्त्नी शिव प्रशाद को 212 वोट मिले जबकि विजय रही प्रत्याशी सोनू देवी को बहुमत में 10 वोट अधिक मिले उन्हें 222 कुल वोट मिले। जिस से वह विजय रही

जीत के बाद नवनिर्वाचित प्रधान सोनू देवी पत्नी (संजू) ने औरा पंचायत की समस्त जनता का दिल की गहराइयों से आभार जताया। उन्होंने कहा वह पंचायत को विकास की बुलंदियों पर ले जाएंगे औरा पंचायत को एक आदर्श पंचायत बनायेगे।
जबकि 10 वोटो से हार का सामना करने वाली मुन्नों देवी (पत्नी शिव प्रसाद) ने घर घर जा कर लोगो का उन्हें वोट देने के लिए आभार जताया। मुन्नों देवी ने कहा वह जनता की भलाई के कार्य हमेशा करती रहेगी पंचायत को विकास के मार्ग पर ले जाने के लिए अपना पूरा सहयोग देगी।

आपको बता दे शिव प्रसाद इस से पूर्व 2005 से 2015 तक औरा पंचायत में उपप्रधान रहे वह लगातार 2 बार भारी मतों से जीते
बाद में वह प्रधान पद पर चुनाव लड़े जिसमे उन्हें 25 वोट से हार का सामना करना पड़ा था
इसे भी पढ़े: Sujanpur News: नगर परिषद में बड़ा उलटफेर, भाजपा के बहुमत में होने के बावजूद कांग्रेस समर्थित बनी अध्यक्ष
Snow Festival : 25 जनवरी से शुरू होगा देश का दूसरा सबसे लंबा स्नो फेस्टिवल