Himachal Monsoon session : हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, कांग्रेस विधायक दल ने बनाई रणनीति

Estimated read time 1 min read

Himachal Monsoon session – हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है। दोपहर दो बजे से सदन की कार्यवाही शुरू हुई है। सदन में विपक्ष पर प्रहार करने के लिए कांग्रेस ने रणनीति तैयार कर ली है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सभी मंत्री और कांग्रेस विधायक मौजूद रहे।

बैठक में पहले दिन होने वाली कार्यवाही और विपक्ष के आरोपों का जवाब देनेे के लिए पूरी रणनीति तैयार की गई। सत्र के पहले दिन सदन में हंगामे के आसार हैं। विपक्ष हिमाचल में आई आपदा को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास करेगा, वहीं कांग्रेस केंद्र सरकार से मदद न मिलने की बात कर पलटवार करेगी। यह चौदहवीं विधानसभा का तीसरा सत्र होगा।

उधर, भाजपा विधानसभा परिसर के अपोजिशन लॉन्ज में रणनीति बनाने में जुटी रही। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई। विपक्ष प्रश्नकाल में ही सदन की कार्यवाही में गतिरोध पैदा कर सकता है। आपदा राहत में बंदरबांट और धरातल पर मदद न पहुंचने के आरोप लगाकर मुद्दे पर चर्चा मांग सकता है।

follow our FACEBOOK PAGE LINK

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours