प्रदेश सरकार ने बुधवार को राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए इस माह की ग्राम सभाओं पर रोक लगा दी है। प्रदेश सरकार ने ग्राम सभाओं पर रोक को लेकर लिखित फरमान भी जारी किए हैं।
राज्य के पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त निदेशक केवल शर्मा ने इस संबंध में बुधवार को सभी जिलाधीशों, पंचायत अधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों को पत्र जारी कर इसकी जानकारी पहुंचा दी है। पत्र में कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन न किया जाए।
हिमाचल : कोरोना के 3148 नए पॉजिटिव मरीज, सात संक्रमितों की मौत
स्वास्थ्य सचिव बोले कोरोना के मामले नहीं रुके तो लगेंगी और बंदिशें – BOLTA HIMACHAL