हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय ने दो वर्ष का अनुबंध सेवाकाल पूरा कर चुके 26 क्लर्कों सहित 16 जेओए आईटी को नियमित कर दिया है। शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से बुधवार को इस बाबत लिखित निर्देश जारी किए गए।

30 सितंबर, 2021 तक दो वर्ष का अनुबंध सेवाकाल पूरा करने वालों को सरकार ने नियमित करने का फैसला लिया है। इसके अलावा डेली वेज के तौर पर चार वर्षों से कार्य कर रहे क्लर्कों को भी नियमित करने का फैसला लिया गया है। जिला उपनिदेशकों से इन कर्मचारियों की जानकारी तलब की गई है।