Government job: HPCU में रजिस्ट्रार, सीओई के भरेंगे 26 पद

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय  (HPCU) रजिस्ट्रार और सीओई सहित नॉन टीचिंग स्टाफ के 26 पद भरेगा। इसके लिए 22 नवंबर से 22 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन भरेंगे। सीयू सीधी भर्ती और प्रतिनियुक्ति के आधार पर नॉन टीचिंग स्टाफ के पद भरेगा। इस भर्ती के लिए सीयू प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।

 

लेवल-14 के तहत रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक का एक-एक पद भरा जाएगा। लेवल-12 के तहत डिप्टी रजिस्ट्रार का एक, लेवल-10 के तहत मेडिकल अफसर महिला और पुरुष का एक-एक पद भरा जाना प्रस्तावित है।

Jobs in himachal
Jobs in himachal

लेवल-7 के तहत प्राइवेट सेक्रेटरी (ऑन डायरेक्ट रिक्यूपमेंट बेसिस) के तहत दो, प्राइवेट सेक्रेटरी (ऑन डेपुटेशन बेसिस) के तहत तीन और लेवल-6 के तहत पर्सन असिस्टेंट के तीन पद भरे जाएंगे। ऑन डायरेक्ट रिक्यूपमेंट बेसिस के तहत कुक के दो, किचन अटेंडेंट का एक, टैबोरेटरी असिस्टेंट का एक, लाइब्रेरी अटेंडेंट के तीन, मल्टी टास्किंग स्टाफ का एक, सैटेटिकल असिस्टेंट का एक, लोअर डिवीजन क्लर्क के दो, फार्मासिस्ट का एक और मेडिकल अटेंडेंट/ड्रेशर का एक पद भरा जाना है।

 

आवेदन के लिए सामान्य, ओबीसी (नॉन क्रिमी लेयर) और ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों से 250 रुपये प्रोसेसिंग, जबकि 1500 रुपये परीक्षा फीस ली जाएगी।

 कितनी परीक्षा फीस

एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला अभ्यर्थियों से मात्र परीक्षा फीस के रूप में 1500 रुपये वसूले जाएंगे, जबकि उनके लिए आवेदन प्रोसेसिंग फीस शून्य रहेगी। वहीं इस संदर्भ में सीयू के रजिस्ट्रार प्रो. सुमन शर्मा ने बताया कि इसके लिए पात्र अभ्यर्थी 22 नवंबर से आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।