नेरचौक। बल्ह थाना क्षेत्र के तहत कुम्मी के पास सोमवार रात को हुए झगड़े मे एक व्यक्ति की जान चली गई है। जानकारी के अनुसार सोमवार रात कुम्मी मे गाडिय़ों को पास देने को लेकर कुछ स्थानीय लोगों मे झगड़ा हो गया। बहस से शुरू हुआ झगड़ा मारपीट तक पंहुच गया।
बताया जा रहा है कुछ लोग झगड़े को रोकने के लिए बीच बचाव करन को आए जिनमे 45 वर्षीय मृतक छोटू राम भी शामिल था। इस दौरान छोटू राम जमीन पर गिरने के बाद बेहोश हो गया। परिजन उसे अस्पताल के गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इस मामले मे कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। उन्होने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और उसकी रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाही की जाऐगी।

Death of a young man who went to resolve the dispute between two groups in Mandi’s Balh