Coronavirus Updates – हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि 123 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कांगड़ा में 5 लोगों की मौत दर्ज की गई है। इनमें एमएच योल में सुधेड़ के 62 वर्षीय व्यक्ति, सीएच बैजनाथ में 47 वर्षीय महिला तथा डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल टांडा में उपचाराधीन मैक्लोडगंज की 55 वर्षीय महिला, नड्डी की 70 वर्षीय महिला और बलोल बड़ोह की 85 वर्षीय महिला शामिल है।
इसके साथ ही हमीरपुर में 2, मंडी में 1 और किन्नौर में 1 की मौत हुई है। नए आए संक्रमितों में बिलासपुर के 6, चम्बा का 1, हमीरपुर के 21, कांगड़ा के 45, किन्नौर, लाहौल-स्पीति व कुल्लू के 1-1, मंडी के 12, शिमला के 11, सोलन के 12 और ऊना जिले के 12 मरीज शामिल हैं। वहीं एक दिन में 137 कोरोना मरीज ठीक हुए है।

इस समय प्रदेश में कोरोना के 1100 मामले सक्रिय हैं और 2,25,712 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 2,20,800 लोग कोराेना को हरा कर ठीक हो गए हैं। वहीं अब तक 3795 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
Norovirus : अब नोरो वायरस ने बढ़ाई टेंशन; केरल में 13 छात्र बीमार, गाइडलाइन जारी