हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भारी बारिश से खड्ड में अचानक बढ़े जलस्तर से अंतिम संस्कार के लिए लाया जा रहा शव बह गया। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोग शव को शमशान घाट तक पहुंचाने के लिए कियाणी खड्ड को पार कर रहे थे।
इसी दौरान अचानक भारी बारिश के चलते खड्ड में जलस्तर बढ़ गया। जलस्तर बढ़ने से घबराए लोगों ने किनारे की ओर भागकर अपनी जान बचाई, जबकि शव खड्ड में बह गया। ग्रामीण शव की तलाश में जुटे हैं। एसडीएम शिवम प्रताप सिंह ने कहा कि शव की तलाश की जा रही है।