पुलिस ने प्रदेश में कोविड नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने प्रदेश भर में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क न पहनने पर आठ मई माह तक 63831 लोगों के चालान किए हैं। पुलिस ने 63831 लोगों के चालान करके जुर्माने के रूप में तीन करोड़ 40 लाख 29 हजार 941 रुपए वसूल किए हैं।
पुलिस ने अभी हाल ही में दो दिन में 139 लोगों के चालान करके 68300 रुपए जुर्माना वसूल किया है। कोविड नियमों की अवहेलना के करने पर किए गए चालानों का डाटा डिजास्टर मैनेजमेंट की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। फेस मास्क न पहनने पर प्रदेश में सबसे अधिक चालान सोलन जिला में किए गए है। सोलन पुलिस ने 11882 लोगों के चालान करके 59 लाख 61 हजार 900 रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किए हैं।
इसके अलावा पुलिस ने बिलासपुर जिला में 1557 लोगों के चालान करके सात लाख 91 हजार रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किए गए हैं। चंबा में 2088 लोगों के चालान करके जुर्माने के रूप में 10 लाख 28 हजार 500 रुपए, हमीरपुर में 5076 लोगों के चालान करके 22 लाख 50 हजार 41 रुपए, कांगड़ा में 10196 लोगों के चालान करके 59 लाख 49 हजार 600 रुपए वसूल किए गए हैं।
किनौर में 2511 लोगों के चालान करके जुर्माने के रूप में 12 लाख 58 हजार 600 रुपए, कुल्लू जिला में 7418 लोगों के चालान करके 45 लाख 82 हजार 900 रुपए, लाहुल-स्पीति में 486 लोगों के चालान करे दो लाख 86 हजार, मंडी जिला में 3163 लोगों के चालान करके 18 लाख 57 हजार 200 रुपए, शिमला में 9636 लोगों के चालान करके 49 लाख 19 हजार 600 रुपए, सिरमौर में 4151 लोगों के चालान करके 21 लाख 19 हजार तथा ऊना में 5667 लोगों के चालान करके 30 लाख 25 हजार 600 रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किए हैं।
Manali Leh National Highway: मनाली-लेह नेशनल हाई-वे बहाल, 11 दिन के बाद सफलता
Defence Manufacturing Park: नालागढ़ में बनेंगे आर्मी के टैंक, कंपनी के साथ करार
Himachal Upchunav : उपचुनावों में कौन किस पर भारी, कल होगा तय, पोलिंग पार्टियां तैनात