कांगड़ा जिला में अलग-अलग हुए हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में थाना नूरपुर के अंतर्गत पुलिस चौकी रैहन के तहत लरूंह में तलवाड़ा-जसूर रोड पर मंगलवार सुबह ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया।

डीएसपी नूरपुर सुरिंद्र शर्मा ने बताया कि रैहन से बाइक पर जा रहे 2 सगे भाई नरिंद्र कुमार व राजिंद्र सिंह की लरूंह चौक पर लिंक रोड को मुड़ते समय फतेहपुर से आ रहे ट्रैक्टर जिसे साहिल सिंह चला रहा था, से टक्कर हो गई। इस टक्कर में बाइक सवार दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने नरिंद्र कुमार (46) को मृत घोषित कर दिया। इसी बीच परिजनों ने राजिंद्र सिंह को पठानकोट स्थित अस्पताल में दाखिल करवा दिया है।
सूचना मिलने के उपरांत घटनास्थल पर पहुंची पुलिस चौकी रैहन की टीम ने ट्रैक्टर व बाइक को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
IGMC में आहार नली के कैंसर का बिना चीर-फाड़ के सफल ऑप्रेशन
HP PATWARI RESULT : राजस्व विभाग ने घोषित किया पटवारियों का रिजल्ट, जिलाधीश जल्द करेंगे तैनाती
Himachal JCC Meeting: कर्मचारियों के लिए सबसे बड़ी खबर, तय हुई जेसीसी की मीटिंग,