HP JOA IT Exam : Previous Year Important Questions 2022

HP JOA IT Exam

Important HP GK Questions in hindi

1. स्पीति और किन्नौर कौन सी पर्वत श्रृंखला द्वारा तिब्बत से पृथक होते हैं?

(a) धौलाधर
(b) जांस्कर
(c) चूड़धार
(d) शिवालिक

उत्तर-(b) जांस्कर

2. हैंगरंग घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

(a) किन्नौर
(b) सिरमौर
(c) कुल्लू
(d) लाहौल-स्पीति

उत्तर- (a) किन्नौर

3. हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी नदी कौन सी है?

(a) सतलज
(b) ब्यास
(c) चेनाब
(d) यमुना

उत्तर-(c) चेनाब

HP GK HIMACHAL GK

 

4.पर्यटन मानचित्र पर हिमाचल किस नाम द्वारा परिचित है?

(a) शिव भूमि
(b) सेब भूमि
(c) आडू का कटोरा
(d) देव भूमि

उत्तर- (c) देवभूमि

5. क्षितिधार हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?

(a) कुल्लू
(b) मण्डी
(c) काँगड़ा
(d) चम्बा

उत्तर – (a) कुल्लू

Spiti and Kinnaur are separated from Tibet by which mountain range?

(a) Dhauladhar
(b) Zanskar
(c) Churdhar
(d) Shivalik

Answer – (b) Zanskar

Hangrang Valley is located in which district of Himachal Pradesh?

(a) Kinnaur
(b) Sirmour
(c) Kullu
(d) Lahaul-Spiti

Answer – (a) Kinnaur

 

Which is the biggest river of Himachal Pradesh?

(a) Sutlej
(b) Beas
(c) Chenab
(d) Yamuna

Answer – (c) Chenab

HP JOA IT Exam : Previous Year Important Questions

By what name is Himachal known on the tourist map?

(a) Shiv Bhoomi
(b) Apple land
(c) Peach bowl
(d) Dev Bhoomi

Answer – (c) Dev bhoomi

Kshitidhar is situated in which district of Himachal Pradesh?

(a) Kullu
(b) Mandi
(c) Kangra
(d) Chamba

Answer – (a) Kullu

6. हिमाचल प्रदेश विधान सभा के प्रथम उपाध्यक्ष थे

(a) कृष्ण चंदर
(c) एन.सी. नन्दी
(b) के. एल. मेहता
(d) पंडित जयवंत राम

उत्तर – (a) कृष्ण चंदर

 

7.सोलन में जनवरी 1948 में आयोजित शिमला पहाड़ी राज्य शासकों और प्रजामंडल प्रतिनिधियों की संयुक्त सभा के अध्यक्ष कौन थे ?

(a) दुर्गा सिंह
(b) आनंद चंद
(c) विजय सिंह
(d) गरूर सेन

उत्तर- (a) दुर्गा सिंह

HP GK HIMACHAL GK
HP GK HIMACHAL GK

8. डॉ. वाय. एस. परमार की अध्यक्षता वाले प्रसिद्ध मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश के पार्ट व राज्य का कार्यभार कब ग्रहण किया?

(a) 24 मार्च, 1948
(b) 24 मार्च, 1950
(c) 24 मार्च, 1955
(d) 24 मार्च, 1954

उत्तर – ( C ) 24 मार्च, 1950

9. कौन से सिख गुरु पोंटा साहिब गुरुद्वारा से संबद्ध हैं ?

(a) गुरु नानक
(b) गुरु अर्जुन देव
(c) गुरु तेग बहादुर
(d) गुरु गोविंद सिंह

उत्तर – (d) गुरु गोविंद सिंह

Hp gk in hindi
Hp gk in hindi

 

10. शिमला के मॉल की दीवारों पर भित्ति चित्रों, जो कि हिमाचली लोगों के सेब तोड़ने के कौशल को प्रदर्शित करते हैं, का सृजक कौन है ?

(a) एस. एन रोरिक
(b) शोभा सिंह
(c) एम.सी. सक्सेना
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (c) एम.सी. सक्सेना

 

The first Deputy Speaker of Himachal Pradesh Legislative Assembly was

(a) Krishna Chander
(c) N.C. Nandi
(b) K. Ale. Mehta
(d) Pandit Jaywant Ram

Answer – (a) Krishna Chander

 

Who was the President of the joint meeting of Shimla Hill State rulers and Prajamandal representatives held in Solan in January 1948?

(a) Durga Singh
(b) Anand Chand
(c) Vijay Singh
(d) Garur Sen

Answer – (a) Durga Singh

 

dr. S. When did the famous ministry headed by Parmar take charge of the part and state of Himachal Pradesh?

(a) March 24, 1948
(b) March 24, 1950
(c) March 24, 1955
(d) March 24, 1954

Answer – (C) March 24, 1950


HIMACHAL GK
HIMACHAL GK

Which Sikh Gurus are associated with the Paonta Sahib Gurdwara?

(a) Guru Nanak
(b) Guru Arjun Dev
(c) Guru Tegh Bahadur
(d) Guru Gobind Singh

Answer – (d) Guru Gobind Singh

 

10. Who is the creator of the mural paintings on the walls of the Mall in Shimla, which depict the apple plucking skills of the Himachali people?

(a) S. Ann Roerich
(b) Shobha Singh
(c) M.C. Saxena
(d) None of these

Ans – (c) M.C. Saxena

11. किस कांगड़ा शासक ने अकबर का शासन स्वीकार किया?

(a) आलम चंद
(b) धीर चंद
(c) आनंद चंद
(d) धरम चंद

उत्तर- (a) धरम चंद

12. भारतीय संसद ने किस दिन हिमाचल प्रदेश राज्य अधिनियम पारित किया?

(a) 1 नवंबर, 1966
(b) 18 दिसंबर, 1970
(c) 26 नवंबर, 1969
(d) 15 अप्रैल, 1954

उत्तर-(b) 18 दिसंबर, 1970

 

13. केयांग, बेकयांग और बैनयांग्चू कहाँ के प्रसिद्ध नृत्य हैं ?

(a) मण्डी
(b) कुल्लू
(c) लाहौल-स्पीति
(d) किन्नौर

उत्तर – (a) किन्नौर

14. सम्पूर्ण विद्युतीकरण का लक्ष्य हिमाचल प्रदेश ने किस वर्ष प्राप्त किया?

(a) 1985
(b) 1988
(c) 1990
(d) 1995

उत्तर-(b) 1988

15. सन् 1989 में प्रथम पहाड़ी गाँधी बाबा कांशीराम पुरस्कार किसने प्राप्त किया ?

(a) जय देव किरण
(b) ओम प्रकाश सारस्वत
(c) अश्वनी गर्ग
(d) पं. भवानी दत्त शास्त्री

उत्तर — (a) जय देव किरण

HP JOA IT Exam : Previous Year Question Paper 2022

HPSSC HAMIRPUR : कर्मचारी चयन आयोग का अस्तित्व खत्म, अधिसूचना जारी

important : HPSSC JOA IT Previous Year Question Paper For 2023 Exam

FCEBOOK

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!