HIMACHAL NEWS : बजट के साथ बंद होगी NPS कटौती, OPS बहाली बजट में

CM SUKHU

हिमाचल में ओल्ड पेंशन को लागू करने के लिए न्यू पेंशन स्कीम में जा रही कंट्रीब्यूशन को बंद करने का फैसला नए बजट के साथ ही होगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पहले बजट भाषण में ओल्ड पेंशन को बहाल करने को भी शामिल किया जा रहा है। यह कैसे बहाल होगी, इस प्रक्रिया को भी बजट ही स्पष्ट करेगा। इसलिए एनपीएस कंट्रीब्यूशन की वेतन से कटौती भी नए बजट के साथ बंद होगी। हिमाचल सरकार ने 13 जनवरी, 2023 को हुई पहली कैबिनेट की बैठक में ओल्ड पेंशन को लागू करने का फैसला लिया था और 17 जनवरी को इस बारे में ऑफिस मेमोरेंडम जारी हुआ था। इसके बाद वित्त विभाग ने ओल्ड पेंशन को लेकर क्लेरिफिकेशन के लिए फाइल विधि विभाग को भेजी है। [BOLTA HIMACHAL NEWS]

Indian Rupees
Indian Rupees

इसकी अगली प्रक्रिया में वित्त विभाग नए पेंशन रूल ड्राफ्ट कर रहा है। इसके साथ ही कैबिनेट में हुए फैसले के अनुसार स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर भी जारी किए जाएंगे, लेकिन ओल्ड पेंशन को बजट के साथ इसलिए भी जोड़ा जा रहा है, क्योंकि राज्य सरकार केंद्र सरकार से मिले एक ऑफर का लाभ लेना चाह रही है। दरअसल भारत सरकार ने एनपीएस में जा रही कंट्रीब्यूशन के बदले अतिरिक्त लोन लेने का ऑफर दिया था। अब वर्तमान वित्त वर्ष में इस राशि के बराबर लोन लिया जा सकता है।

Indian Rupees
Indian Rupees

राज्य सरकार इस कंट्रीब्यूशन के तौर पर 1700 करोड़ दे रही है, जिसमें सरकार और कर्मचारियों दोनों का हिस्सा है। इसलिए 31 मार्च, 2023 तक की कंट्रीब्यूशन के बदले लोन लिया जा सकता है। यही वजह है कि इसके बाद ही एनपीएस में हो रही कटौती बंद होगी। तब तक सरकार की ओर से नए पेंशन रूल्स भी जारी हो जाएंगे। दरअसल पेंशन की पात्रता के लिए 10 साल रेगुलर सर्विस की शर्त पहले से लागू ओल्ड पेंशन की व्यवस्था में है।

CM Sukhwinder Singh Sukhu
CM Sukhwinder Singh Sukhu

इस शर्त का क्या करना है, यह नए पेंशन रूल से पता चलेगा। यही नहीं, जीपीएफ की व्यवस्था फिर से शुरू करने के लिए भी रूल्स नए आ रहे हैं। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना बताते हैं कि ओल्ड पेंशन को लेकर पेंशन और जीपीएफ के लिए नए रूल बनाए जा रहे हैं। इसके लिए विधि विभाग से कंसल्टेशन जरूरी है और वित्त विभाग अभी उसी प्रक्रिया में है। पहली कैबिनेट में हुए फैसले के अनुसार ओल्ड पेंशन को बहाल किया जाएगा।

WATCH VIDEO

CISF RECRUITMENT 2023 : 10वीं पास युवाओं को सुनहरा अवसर, CISF में निकली 451 पदों पर भर्ती

SUBSCRIBE CHANNEL

HIMACHAL NEWS : बजट के साथ बंद होगी NPS कटौती, OPS बहाली बजट भाषण में की जा रही शामिल

error: Content is protected !!